11 को जेल हिरासत
बीरभूम. जिले के मयूरेश्वर थाना इलाके के हरीसरा ग्राम में डायन होने के संदेह में दो बुजुर्ग आदिवासी महिलाओं की पीट-पीट कर नृशंस हत्या के मामले में गिरफ्तार कुल 15 लोगों को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां अदालत ने चार को छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत और 11 को 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार देर रात गांव में दो आदिवासी बुजुर्ग महिलाओं को डायन बताकर गांव के कुछ लोग घर से बुलाकर ले गये. इसके बाद उनके हाथ पैर बांध कर दोनों महिलाओं की बेरहमी से लाठी डंडा आदि से पीट कर उनकी हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को कीचड़ से सने एक तालाब में फेंक दिया गया था. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शवों को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया था. अदालत में पेशी के बाद चार को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया जबकि 11 को अदालत ने जेल हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है