11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहिणी की हत्या के आरोप में पति समेत दो लोग गिरफ्तार

अंडाल थाने की पुलिस ने एक गृहिणी की अस्वाभाविक मौत के मामले में पति सौमित्र दे व जेठ सौमेन दे को गिरफ्तार किया है

अंडाल के प्योर जामबाद इलाके की घटना

दुर्गापुर. अंडाल थाने की पुलिस ने एक गृहिणी की अस्वाभाविक मौत के मामले में पति सौमित्र दे व जेठ सौमेन दे को गिरफ्तार किया है. रविवार को आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के पश्चात दोनों आरोपियों को छह दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.

घटना थाना क्षेत्र के प्योर जामबाद इलाके की है. जहां शनिवार सुबह संगीता दास (24) नामक गृहिणी का फंदे से झुलता शव कमरे से बरामद किया गया था. उसे आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार बांकुड़ा के मचान तला निवासी संगीता दास (24) की शादी इसी वर्ष अप्रैल महीने में प्योर जामबाद निवासी सौमित्र दे के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले संगीता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. संगीता के पिता के आरोप लगाया कि संगीता के ससुराल वालों ने उसे मारकर फंदे से झुला दिया है. मायके वालों ने घटना की शिकायत अंडाल थाने में दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति और जेठ को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें