22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से न्यू केंदा तीन नंबर बाउरी पाड़ा में भू धंसान, आतंक

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक दो स्थित इसीएल के केंदा एरिया क्षेत्र के न्यू केंदा तीन नंबर बाउरी पाड़ा में भू धंसान की घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया

पुनर्वास की उठी मांग

प्रतिनिधि, जामुड़िया

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक दो स्थित इसीएल के केंदा एरिया क्षेत्र के न्यू केंदा तीन नंबर बाउरी पाड़ा में भू धंसान की घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय निवासी हरी नारायण बाउरी के घर से महज दस कदम की दूरी पर लगभग 10 फूट चौड़ा तथा 30 फूट गहरा गोफ बन गया. दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के दौरान धंसान की घटना से आसपास के लोग सहमे हुए हैं.

घटना की सूचना पाकर पहुंचे इसीएल के सर्वे विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लोगों द्वारा रोककर तत्काल पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की गयी. अधिकारियों द्वारा धंसान स्थल को भरने की बात कही जा रही थी, जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार सुबह 6:30 बजे एक जोरदार आवाज के साथ जमीन बैठ गयी तथा एक बड़ा गोफ बन गया.उन्होंने बताया कि आसपास जनबहुल इलाका है तथा हर समय इस क्षेत्र में लोगों का आना जाना लगा रहता है. उनका आरोप है कि इसीएल केवल खानापूर्ति करते हुए केवल मिट्टी भराई करती है जबकि पुनर्वास को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. सूचना पाकर तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक दो अध्यक्ष सिद्धार्थ राना,केंदा अंचल अध्यक्ष संदीप बनर्जी (बीजू) ने पहुंचकर घटनास्थल का परिदर्शन कर ग्रामीणों की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें