21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश की चपेट में आने से सौ से अधिक कच्चे मकान टूटे

केशपुर, गड़बेता और घाटाल इलाके में बारिश की चपेट में आने से सौ से अधिक कच्चे मकान टूट गये.

झूमी नदी पर बना लकड़ी का पुल भी टूटा

प्रतिनिधि, खड़गपुर

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर, गड़बेता और घाटाल इलाके में बारिश की चपेट में आने से सौ से अधिक कच्चे मकान टूट गये. वहीं घाटाल में झूमी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से नदी पर बना लकड़ी का पुल टूट गया. जिससे इलाके में यातायात की समस्या उत्पन्न हो गयी. ब्रिज टूट जाने से कई इलाकों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया. वहीं मेदिनीपुर शहर गिरजाघर इलाके में बारिश की चपेट में आने से एक कच्चा मकान टूट गया. घर के अंदर मौजूद लोग बाल-बाल बचे. कुछ लोगों को हल्की चोट भी आयी. प्रशासन ने पीड़ितों की मदद करते हुए उनके बीच सोलह हजार तिरपाल भी वितरण किये. मालूम हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में शनिवार से लगातार तेज बारिश होने से कई इलाके पानी की चपेट में आ गये. जलजमाव से लोगों में काफी परेशानियों के साथ-साथ दहशत का माहौल है.

पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम में बारिश से कई इलाके जलमग्न

पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिले में शनिवार से हो रही जोरदार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. कलाइकुंडा स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे लेवल क्रॉसिंग के समीप बने अंडरपास ब्रिज में पानी भर गया है. वहीं, झाड़ग्राम के जामबनी के चिलकीगड़ इलाके में डुलुंग नदी और बेलपहाड़ी ताराफनी इलाके में ताराफनी नदी पर बना फेयर वेदर ब्रिज पानी की चपेट में आ जाने से जामबनी से झाड़ग्राम और बेलपहाड़ी से बांकुड़ा जिले का सम्पर्क टूट गया है. पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल, केशपुर सहित कई इलाकों में खेत डूब गये हैं. जिले में कंट्रोल रूम भी खोला गया है. पीड़ितों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. उधर, खड़गपुर शहर के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. खड़गपुर आइआइटी से खड़गपुर स्टेशन की ओर जाने वाली मुख्य सड़क नगरपालिका कार्यालय के सामने पानी में डूब गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें