10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : पश्चिम बंगाल में बने डीप डिप्रेशन का असर, दिन भर तेज हवा के साथ होती रही बारिश

डीवीसी-जेबीवीएनएल के कई सर्किट ब्रेकडाउन पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त, बिजली के तार भी टूटे, जगह-जगह जल जमाव से परेशान रहे लोग, आज भी रहेगा डीप डिप्रेशन का असर, कल से राहत के आसार.

पश्चिम बंगाल में बने डीप डिप्रेशन का असर रविवार को भी देखने को मिला है. सुबह से ही तेज हवा के साथ बारिश होती रही. हवा की रफ्तार 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे थी. इससे डीवीसी-जेबीवीएनएल के कई सर्किट ब्रेकडाउन हो गये. पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गये. इतना ही नहीं पेड़ गिरने से बिजली के तार भी टूट गये. जगह-जगह जल जमाव से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. बारिश की वजह से बिजली कटौती का असर शहर में जलापूर्ति पर भी पड़ा. सोमवार को भी जलापूर्ति की उम्मीद नहीं है. रविवार को छुट्टी का दिन होने के बाद भी बारिश के कारण लोग घरों से कम ही बाहर निकले. मौसम विभाग की मानें तो 16 सितंबर को भी बारिश के आसार बन रहे हैं ंलेकिन डीप डिप्रेशन का असर कम हो जायेगा. 17 सितंबर से बारिश से राहत मिलेगी.

47.7 एमएम बारिश हुई :

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार की दोपहर एक बजे से रविवार की दोपहर एक बजे तक 47.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. आंकड़ों पर गौर करें तो एक जून से अब तक 1140.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. सामान्य वर्षापात 953.4 एमएम से 20 प्रतिशत अधिक है. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. शनिवार के मुकाबले रविवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री गिर कर 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज की गयी है.

तेज आवाज के साथ घर पर गिरा पेड़ :

दो दिनों से अनवरत तेज हवा व बारिश की वजह से बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पलैयडीह गांव निवासी मनटुस्टु महतो के घर पर रविवार की सुबह तेज आवाज के साथ एक विशाल पेड़ गिर गया. इससे घर क्षतिग्रस्त हो गया. श्री महतो ने बताया कि घटना के समय परिवार लोग करम अखाड़ा पूजा-अर्चना करने गये थे. इस वजह से कोई हताहत नहीं हुई. घटना की सूचना पर मुखिया श्यामा पद मंडल, दिलीप महतो ग्रामीणों के साथ पहुंचे और पीड़ित परिवार का हालचाल लिया. ग्रामीणों ने बताया कि मनटुस्टु महतो का खपरैल का कच्चा मकान है. उन्हें काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीण दिलीप महतो ने सीओ से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

एसएनएमएमसीएच के कई विभागों में घुसा पानी :

लगातार हो रही बारिश के कारण एसएनएमएमसीएच के विभिन्न वार्डों में पानी घुस गया. अस्पताल के पॉयजन, मेडिसिन वार्ड समेत रेडियोलॉजी, सर्जरी व बर्न विभाग में पानी घुसने से मरीजों, उनके परिजनों व स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी हुई. अस्पताल में सफाई के लिए बहाल एजेंसी के कर्मी विभिन्न वार्डों में घुसे पानी को निकालने में जुटे रहे. खासकर बर्न वार्ड में बार-बार बारिश का पानी घुसने के कारण मरीज व उनके परिजनों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी.

बिजली उपकरणों में खराबी आने से कई इलाकों के उपभोक्ताओं को अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात :

शहर में लगातार हो रही बारिश से बिजली सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गयी है. डीवीसी व जेबीवीएनएल के विभिन्न सर्किट में खराबी आने से अलग-अलग इलाकों में बिजली सप्लाई घंटों ठप रही. वहीं विभिन्न जगहों पर जेबीवीएनएल के उपकरणों में भी खराबी आ गयी है. इससे लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. कई जगह विभिन्न कारणों से आयी खराबी को रविवार को दुरुस्त नहीं किया जा सका. ऐसे में इन इलाकों में लोगों को रविवार की रात अंधेर में गुजारनी पड़ी. शहर के दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर बिजली के तारों पर पेड़ की डाल टूटकर गिरने से बिजली बाधित हुई. जेबीवीएनएल के अधिकारी व कर्मी सुबह से रात तक खराबी को दुरुस्त करने में जुटे रहे. ऐसे में रात को धीरे-धीरे खराबी को दुरुस्त कर प्रभावित इलाकों में बिजली सेवा बहाल की गयी.

गणेशपुर व गोधर सर्किट हुआ ब्रेकडाउन :

रविवार को दिन में लगभग 11 बजे गणेशपुर सर्किट ब्रेकडाउन हो गया. इससे जोड़ाफाटक रोड स्थित सबस्टेशन को बिजली सप्लाई ठप हो गई. देर रात तक सर्किट की मरम्मत का काम जारी रहा. वहीं दोपहर एक बजे जेबीवीएनएल का गोधर सर्किट वन ब्रेकडाउन हो गया. केंदुआ के पास फायर एरिया से गुजर रहे 33 केवीए मेनलाइन में भी खराबी आयी थी. रविवार देर रात तक इसकी मरम्मत का काम जारी रहा. इस सर्किट से बिजली सप्लाई बंद होने से जोड़ाफाटक, गोधर, हीरापुर, धैया समेत अन्य सबस्टेशन के इलाके प्रभावित हुए.

पेड़ गिरने से सुगियाडीह पीएसएस की सप्लाई हुई ठप :

रविवार की सुबह लगभग नौ बजे एटलेन के समीप 33 केवीए मेनलाइन पर पीपल का विशाल पेड़ गिर गया. इससे सुगियाडीह सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई ठप हो गई. पेड़ गिरने की सूचना के बाद मरम्मति कार्य शुरू किया गया. विभिन्न ठेकाकर्मी को पेड़ काट कर हटाने के कार्य में लगाया गया. इसके बाद क्षतिग्रस्त तारों की मरम्मति की गयी. देर रात सुगियाडीह सबस्टेशन की बिजली सप्लाई शुरू की गयी. ऐसे में इस सबस्टेशन संबंधित इलाकों में रहने वाले लोगों को रविवार को सुबह से लेकर रात तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.

इन जगहों पर बिजली के तार पर गिरी पेड़ों की डाल :

गोल बिल्डिंग, बलियापुर रोड, हीरक, सरायढेला, धैया, बरमसिया, भूदा, दामोदरपुर, सुगियाडीह, कुसुम विहार, पार्क मार्केट, पुलिस लाइन, कोलाकुसमा समेत 18 से ज्यादा जगहों पर बिजली के तार पर पेड़ की डाल टूटकर गिर गये. देर रात तक डालों को हटाने का काम जारी रहा.

20 घंटे बाद मिली बिजली, चार घंटे में गुल :

शहर के कई इलाकों में 20 घंटे बाद बिजली लौटी. शनिवार की रात बारिश में इन इलाकों में बिजली गुल हो गयी थी. रविवार को दिन के नौ से 12 बजे के बीच इन इलाकों में बिजली आयी. करीब चार घंटे बाद अपराह्न तीन बजे शुरू बारिश व तेज हवा के कारण पुन: बिजली कट गयी. शहर के सरायढेला लोहारकुल्ही, विद्यापति नगर, हीरापुर धोबी मोहल्ला, पार्क मार्केट, वास्तु विहार के आस-पास, बिरसा मुंडा पार्क के आस-पास, हीरक रोड बरमसिया बच्चा जेल के आस-पास, दामोदरपुर समेत कई इलाके इससे प्रभावित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें