11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चल रहे सीबीएसई स्कूलों में सामने आया फर्जीवाड़ा, बोर्ड ने क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजा नोटिस

CBSE Bord School: बोर्ड ने नोटिस में लिखा है कि हाल के दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे डमी स्कूलों के संचालन की जानकारी मिली थी. उनकी जांच कराई गई और अनियमितता पाए जाने पर उनकी संबद्धता भी रद्द की गई है.

CBSE Bord School: पटना. बिहार में आंखू मूंद कर स्कूलों को दी गयी मान्यता अब सीबीएसई के लिए गले की फांस बन चुकी है. बोर्ड को लगातार यह शिकायतें मिल रही हैं कि एक पंजीयन नंबर पर स्कूल अपनी कई शाखाएं संचालित कर रही हैं और इन डमी स्कूलों में न तो आधारभूत संरचनाएं हैं और न ही नियमित रूप से यहां छात्र और शिक्षक की उपस्थिति देखी जाती है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बिहार में चल रहे डमी स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है.

अलग-अलग टीम करेगी स्कूलों की जांच

बोर्ड ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए बिहार के सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त सभी स्कूलों का औचक निरीक्षण कराने का फैसला लिया है. इस क्रम वह विभिन्न स्कूलों के निरीक्षण के लिए अलग-अलग टीम बनाएगा, जो निर्धारित स्कूलों की जांच करेगी. इससे संबंधित एक नोटिस सीबीएसई ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजा है. इसमें अलग-अलग जांच टीम बनाकर स्कूलों का औचक निरीक्षण करानेको कहा गया है. सचिव के नाम से जारी पत्र के अनुसार टीम में सीबीएसई के एक या दो अधिकारी और बोर्ड से मान्यता प्राप्त किसी एक स्कूल के प्राचार्य को शामिल करने को कहा है.

जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर रद्द होगी मान्यता

सीबीएसई ने इस निर्णय का कारण बिहार के अलग-अलग हिस्सों से बड़े पैमाने पर डमी स्कूल चलाने की शिकायतें मिलना बताया है. टीम को सभी संबद्ध स्कूलों का कुछ बिंदुओं पर भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. इसमें स्कूल में नामांकित बच्चों की संख्या, शिक्षकों की संख्या और उनकी योग्यता और आधारभूत संरचना के बेहतर तस्वीर नहीं दिखी है. टीम की जांच रिपोर्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित स्कूल की संबद्धता रद्द करने तक की कार्रवाई की चेतावनी बोर्ड ने दी है. बोर्ड ने कहा है कि यह शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित करने के साथ विद्यार्थियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

बड़े पैमाने पर मिली शिकायत के बाद हुआ फैसला

बोर्ड ने नोटिस में लिखा है कि हाल के दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे डमी स्कूलों के संचालन की जानकारी मिली थी. उनकी जांच कराई गई और अनियमितता पाए जाने पर उनकी संबद्धता भी रद्द की गई है. बोर्ड का मानना है कि डमी स्कूल छात्रों का प्रवेश ले लेते हैं, लेकिन उपस्थिति अनिवार्य नहीं होती है. स्कूल छात्रों की फर्जी उपस्थिति दर्शा देते हैं, लेकिन जांच के दौरान भौतिक रूप से उपस्थित विद्यार्थियों और नामांकित बच्चों की संख्या में 50 प्रतिशत से भी अधिक का अंतर पाया जाता है. इसके अलावा कई स्कूलों की आधारभूत संचरना के बारे में दी गई सूचना भी गलत निकलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें