Chandra Gochar 2024: 18 सितंबर को चंद्रमा का गोचर गुरु की राशि मीन में होने जा रहा है, और इसका प्रभाव विभिन्न राशियों पर अलग-अलग तरीके से देखने को मिलेगा. चंद्रमा को मानसिक स्थिति, मनोबल, भावना और माता का कारक माना जाता है, इसलिए इसका गोचर खास तौर पर मानसिक शांति और भावनात्मक स्थिरता पर प्रभाव डालता है.
Vastu Tips for Kids Room: ऐसा होना चाहिए बच्चों का कमरा, दरवाजे की दिशा का वास्तु शास्त्र में महत्व
चंद्रमा गोचर से किन राशियों को लाभ होगा
मेष राशि: मेष राशि के जातकों को इस गोचर से विशेष लाभ होगा. वे अपने कार्यक्षेत्र में उन्नति करेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार में भी खुशी का माहौल रहेगा और सभी के साथ सामंजस्य बनेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के लिए यह गोचर सुख और समृद्धि लेकर आएगा. परिवार के साथ संबंध बेहतर होंगे और घरेलू समस्याओं का समाधान मिलेगा. मानसिक रूप से भी शांति महसूस करेंगे.
कन्या राशि: इस गोचर से कन्या राशि के जातकों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी और परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा. आर्थिक लाभ के योग भी बन रहे हैं.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए यह गोचर बहुत शुभ साबित होगा. धन से जुड़ी परेशानियों का हल होगा और मानसिक शांति का अनुभव करेंगे. साथ ही, व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में संतुलन बना रहेगा.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों को इस गोचर से आर्थिक लाभ होने के योग हैं. व्यापार या नौकरी में उन्नति होगी और नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का मौका मिलेगा.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847