मुख्य बातें
- जांच में हुई लापरवाही को लेकर कई सवालों का जवाब जानने के लिए तलब करने का फैसला
- किसके कहने पर हुई इस तरह की लापरवाही, क्या ओसी ने दिया था कोई निर्देश, इसका जवाब जानना चाहेगी सीबीआई
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक युवा महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना कोलकाता पुलिस ने जांच की थी. इस घटना की जांच में कई सबूत नष्ट करने और जांच में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगा था. अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के ओसी अभिजीत मंडल को इसी आरोप में सीबीआइ ने गिरफ्तार किया है. सीबीआइ अधिकारी उनसे आमने-सामने पूछताछ कर इस मामले की जांच से जुड़े कई सवालों का जवाब जानने की कोशिश कर रहे हैं.
जांच से जुड़े दो सब इंस्पेक्टर भी शामिल
सीबीआई ने पहले दावा किया था कि घटना के पीछे बड़ी साजिश हो सकती है. अब इस आशंका के बीच अब कोलकाता पुलिस के चार अधिकारियों को तलब किया है. सीबीआइ सूत्रों का दावा है कि इन चारों में दो सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं. वे दोनों ही दुष्कर्म व हत्या मामले की जांच से जुड़े थे. चारों पुलिस अधिकारियों को इसी सप्ताह में सीबीआइ दफ्तर में आने को कहा गया है.
Also read : Kolkata Doctor Murder : ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे जूनियर डाॅक्टर, रखी ये मांग
साजिश में कुछ और लोग भी हो सकते हैं शामिल
अधिकारियों का मानना है कि इस साजिश में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं. इसलिए इन चारों पुलिस अधिकारियों को तलब किया गया है. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि टाला थाने के ओसी से पूछताछ के बाद कुछ नये सवाल सामने आये हैं, जिसका जवाब जानने के लिए इन चारों पुलिस अधिकारियों को तलब किया गया है.