Ranchi News: नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची की टीम ने तृतीय पीएन माथुर मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट कॉम्पिटीशन जीत लिया है. टीम आर्मी लॉ इंस्टीट्यूट मोहाली को पीछे छोड़कर विजेता बनी. विजेता टीम को 40 हजार रुपये दिया गया.
कानूनी दांव-पेच सीख कानून के प्रति समाज को करें जागरूक
सम्मान समारोह में इलाहबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस विनय कुमार माथुर, यूपी स्टेट लॉ कमीशन के चेयरमैन जस्टिस पीके श्रीवास्तव, जस्टिस ज्योति सिंह व जस्टिस मनोज कुमार ओहरी उपस्थित थे. उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को कानूनी दांव-पेच को बेहतर तरीके से सीखने और समाज को कानून व अधिकारों के प्रति जागरूक करने की बात कही.
एनयूएसआरएल रांची की टीम को श्रेया सिन्हा ने किया लीड
मूट कोर्ट प्रतियोगिता में एनयूएसआरएल रांची की टीम को चौथे वर्ष की छात्रा श्रेया सिन्हा ने लीड किया. श्रेया ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर से 54 टीमें शामिल हुईं थीं. 14 और 15 सितंबर को आयोजित प्रतियोगिता 4 चरणों में हुई. इसमें टीम की सदस्यों अनन्या कमल सांगरा व श्रद्धा राज ने सहयोग किया. प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल ऑफ लॉ, जस्टिस एंड गवर्नेंस गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी ग्रेडर नोएडा ने किया.