23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंसी के हाथों में होगी रेलवे की लॉन्ड्री, रेलवे खुद से करेगी निगरानी, 30 सितंबर को होगा उद्घाटन

एजेंसी के हाथों में होगी रेलवे की लॉन्ड्री

मशीन लगाने और नये शेड का निर्माण कार्य लगभग पूरा रेलवे के अपनी लॉन्ड्री से रोजगार के भी बढ़ेंगे अवसर सहरसा. बेडरोल की साफ सफाई मामले में अब निजी एजेंसियों की मनमानी खत्म होगी. ट्रेनों में सफर करते समय एसी कोच के आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को अब बेड रोल में आने वाली गंदगी दाग धब्बे की शिकायतें अब काफी हद तक दूर होगी. सहरसा जंक्शन पर अब रेलवे की अपनी लॉन्ड्री होगी. जहां बेडरोल की वॉशिंग हो सकेगी. 30 सितंबर को इसके उद्घाटन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हो सकता है डिवीजन के कोई शीर्ष अधिकारी सहरसा पहुंचकर उद्घाटन करेंगे. रेलवे के अपनी लॉन्ड्री होने से आउटसोर्सिंग के पास से 50 फ़ीसदी काम घट जायेंगे. वहीं वर्क का प्रेशर नहीं होने से यात्रियों को शिकायत में भी कमी आयेगी. इसके अलावा रेलवे की अपनी लॉन्ड्री खुलने से रोजगार के भी अवसर काफी बढ़ जायेंगे. सहरसा कोचिंग डिपो के पास नये भवन में लॉन्ड्री मशीन लगाने के लिए एजेंसी की टीम मशीन लगाने के बाद शेड निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. रेलवे खुद से करेगी मॉनिटरिंग रेलवे ने अपनी लॉन्ड्री लगाने के लिए सहरसा कोचिंग डिपो के पास लैंड लोकेशन फाइनल कर दिया था. वहीं पहले से भवन भी बनकर तैयार किया गया था. टेंडर प्रक्रिया के बाद दिल्ली और एनसीआर के 6 एजेंसी को वर्क आवंटन किया गया है. संबंधित विभाग के अधिकारी ने बताया कि अक्तूबर के प्रथम सप्ताह से लॉन्ड्री का काम चालू कर दिया जायेगा. यहां बता दें कि वाशिंग तय एजेंसी करेगी. लेकिन पूरी तरह से निगरानी रेलवे के हाथों में होगी. 4 करोड़ की जगह मिली डेढ़ करोड़ की राशि सहरसा जंक्शन पर रेलवे की अपनी लॉन्ड्री खोलने के लिए चार करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया था. इसे रेलवे बोर्ड भेजा गया था. लेकिन रेलवे बोर्ड से मात्र लॉन्ड्री के लिए डेढ़ करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी. ऐसे में अब रेलवे डेढ़ करोड़ की राशि से ही लॉन्ड्री का निर्माण करेगी. यहां बता दें कि वर्तमान में सहरसा स्थित मेन्हा में लॉन्ड्री है. जो निजी एजेंसी के हाथ है. रेलवे का अब होगा अपना सेटअप संबंधित विभाग के अधिकारियों की मानें तो रेलवे का अब अपना सेटअप होगा. प्राइवेट एजेंसी की मनमानी खत्म होगी. सफर के दौरान यात्रियों के किसी भी तरह की शिकायत पर रेलवे एक्शन लेगी.लॉन्ड्री निर्माण के बाद रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. काउंसेलिंग के जरिए युवाओं में रोजगार के अवसर दिए जायेंगे. किन ट्रेनों में होती है बेडरोल की आपूर्ति 12553/54 सहरसा नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट 15279/80 सहरसा आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस 12567/68 सहरसा पटना राज्यरानी सुपरफास्ट 13227/28 सहरसा राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 13205/06 सहरसा पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस 12203/04 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 22913/14 सहरसा बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस 13214/13 सहरसा फारबिसगंज एक्सप्रेस 15279/80 सहरसा आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस फोटो – सहरसा 07 – बनकर तैयार लॉन्ड्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें