रूपौली. पटना लॉ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मैनमा अनुसूचित जाति के शिक्षक अनिल कुमार को राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह टीबीटी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. उन्हें सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो दिया गया. प्राथमिक विद्यालय मैनमा अनुसूचित जाति के प्रधानाध्यापक संदीप आनंद एवं शिक्षक अभिजीत कुमार ने बताया कि यह प्रतिष्ठित सम्मान बिहार के उन शिक्षकों को देकर सम्मानित किया जाता है, जो विद्यालय अवधि के बाद लगातार नवाचारी ऑनलाइन शिक्षण देने का काम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है