19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनंत चतुर्दशी व विश्वकर्मा पूजा आज, बाजारों की बढ़ी चहल पहल

नंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा पूजा इस बार मंगलवार एक साथ हो रहा है. मंगलवार को मंदिरों में जहां सौभाग्य, आरोग्य एवं समृद्धि के लिए भगवान विष्णु का पूजन अनुष्ठान किया जाएगा.

अनंत पूजा के लिए बाजार में फल और पूजन सामग्री की हो रही खरीदारी,

दोनों पूजा को ले शहर के फुटपाथो पर अलग अलग आबाद हो गये हैं बाजार,

पूर्णिया. अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा पूजा इस बार मंगलवार एक साथ हो रहा है. मंगलवार को मंदिरों में जहां सौभाग्य, आरोग्य एवं समृद्धि के लिए भगवान विष्णु का पूजन अनुष्ठान किया जाएगा वहीं निजी वाहन संस्थानों, गैरेजों व कल-कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की जाएगी. दोनों ही पूजा की तैयारियों को सोमवार की शाम फाइनल टच दिया गया. इधर, इन दोनों पूजा के लिए बाजारों में भी काफी चहल-पहल रही. गौरतलब है कि भाद्र पद के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि को मनाए जाने वाली अनंत चतुर्दशी पूजा मंगलवार को है. भगवान विष्णु को समर्पित इस पूजा की सामग्रियों की खरीदारी को ले शहर में विशेष चहल-पहल रही. लोगों ने चौदह गांठ वाला अनंत के पवित्र धागा एवं पूजन सामग्री की खरीदारी की. पूजन सामग्री की खरीदारी को ले एक तरफ भट्ठा बाजार तो दूसरी तरफ खुश्कीबाग हाट में लोगों की काफी भीड़ देखी गई. लोगों ने विभिन्न सामग्रियों की भी जमकर खरीदारी की. जिले के ग्रामीण इलाकों में भी अनंत व्रत को ले लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इसके लिए मंदिरों में भी अलग से तैयारी की जा रही है. अलग-अलग मुहल्लों के मंदिरों में मंगलवार की सुबह विशेष कथा वाचन होगा.

कहीं दिखेगी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा कहीं पूजा की तैयारी

हमेशा की तरह इस साल शहर में भगवान विश्वकर्मा पूजा की जोरदार तैयारी की गई है. शहर में कहीं भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा लगायी जा रही है तो कहीं फोटो रख कर पूजा की तैयारियां की जा रही है. छोटे-बड़े गैरेज, बस व ट्रक डीपो, छोटे-बड़े कल-कारखानों में खास कर मंगलवार को मंत्रोच्चार के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की जाएगी. पूजन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. भगवान विश्वकर्मा कर पूजन को लेकर सभी तैयारी में जुटे हैं. कई श्रद्धालुओं द्वारा घरों पर भी पूजा की तैयारी गई है. सोमवार को पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर को फोर्ड कंपनी चौक पर सजे वाहनों के सजावटी आइटमों के बाजार में खासी भीड़ नजर आयी जहां लोग दिनभर पूजन सामग्री की खरीदारी में जुटे रहे. उधर खुश्कीबाग फल मंडी व अन्य दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी गई. फल की खरीदारी को लेकर देर शाम तक मंडी में खरीदारों की भीड़ लगी रही. दूसरी ओर कप्तानपाड़ा समेत कई स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की मिट्टी की छोटी प्रतिमा की खरीदारी को लेकर देर शाम तक भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें