मधुपुर , मूसलधार बारिश के बीच जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सोमवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों से निकाला गया. अकीदत के साथ जुलूस-ए- मोहम्मदी में शामिल बच्चे, बूढ़े, जवानों ने सरकार की आमद के नारे लगाये. जुलूस शहर के लखना मोहल्ला, मदीना मोहल्ला, खलासी मोहल्ला, पनाह कोला, लालगढ़, बेलपाडा, चांदमारी, कमर मंजिल समेत प्रखंड क्षेत्र के धमना फतेहपुर, पटवाबाद, जगदीशपुर, सुग्गापहाडी, पथलजोर आदि जगहों से निकाला गया. इस दौरान जुलूस विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए डाकबंगला मैदान पहुंचा, जहां अशरफी वेलफेयर सोसायटी, मदरसा दारुल उलूम सिराजुल इस्लाम चांदमारी व मदरसा दिनिया इस्लामिया लालगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में दुआ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए. मौके पर मंत्री ने कहा कि दुनिया में इस्लाम धर्म को कायम करने के लिए नबी-ए- करीम इस दुनिया में आये. उन्होंने लोगों को आपसी भाईचारगी व अमन शांति का पैगाम दिया. कहा कि देश में अमन चैन व आपसी भाईचारा कायम रहे इसके लिए सभी को दुआ करनी चाहिए. मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज केसर, हजरत मौलाना मुबशीरुल इस्लाम नूरी, मौलाना अजमल नूरी, मौलाना उज्जैर अहमद अशरफी, मौलाना मो. फारूक अहमद, मौलाना जमशेद आलम नोमानी, मौलाना अब्दुल हकीम नोमानी, हाजी अल्ताफ हुसैन, मो. काशिफ अयूबी, नायाब अख्तर, शादाब अख्तर, बाबू हसन, मो. शोएब अंसारी, कमर अयूबी, सहूद अयुबी, मो. सरफराज आलम, मो. फरीद अंसारी, गुलजार अयूबी, फरीद निजामी, हाजी शेकुर निजामी समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है