24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजी हॉस्पिटल में चिकित्सा शिविर का आयोजन

पांच सौ मरीजों की हुई जांच

फोटो:36-नरपतगंज में चिकित्सा शिविर का आयोजन. नरपतगंज. नरपतगंज मुख्यालय के अस्पताल चौक स्थित केजी हॉस्पिटल में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान सैकड़ों की संख्या में दूर-दराज से मरीजों की भीड़ अस्पताल परिसर में लगी रही, जहां चिकित्सकों के द्वारा जांच कर दबा दी गयी, मालूम की केजी हॉस्पिटल में डॉ कुमार मार्तंडय व आशीष कुमार द्वारा लगभग 500 की संख्या में विभिन्न प्रकार के मरीजों काे निशुल्क जांच कर दवा का वितरण किया गया. डॉ कुमार मार्तंडय ने बताया कि अस्पताल में सभी तरह का सुविधाएं उपलब्ध है. नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान 500 की संख्या में मरीजों की जांच कर दवा का वितरण किया गया. वहीं बताया कि शिविर से ऐसे मरीज जिनको फीस देकर दिखने में परेशानी होती है, ऐसे मरीजों को सुविधा मिलती है. ————- 10 किलो गांजा के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार फोटो:37-फुलकाहा में जब्त गांजा के साथ तस्कर. नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा की स्पेशल टीम के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार भारत नेपाल सीमा से सटे कोशिकापुर स्थित 10 किलो गांजे के साथ दो नेपाली तस्कर को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर नेपाल के सुनसरी जिले के कप्तानगंज निवासी चितनारायन मेहता के पुत्र सुनील मेहरा व बोकाय मेहता के पुत्र रामानंद मेहता बताया जा रहा है. उक्त कार्रवाई भारतीय क्षेत्र में कोशिकापुर गांव के समीप की गयी. जानकारी अनुसार एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के स्पेशल टीम कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर चैना राम ने बाइक पर सवार दो युवक को संदेह होने पर रोककर तलाशी ली तो बाइक से 10 किलो गांजा बरामद हुआ. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसबी द्वारा जब्त गांजा सहित गिरफ्तार तस्करों को फुलकाहा थाना को सौंप दिया गया है. इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक चेना राम पार्टी कमांडर, मुख्य आरक्षी सुबोध कुमार सिंह, बीपी शिवकुमार, आरक्षी अनुराग कुमार सिंह, अमरकांत कुमार, अविनाश कुमार सिंह, हरिशंकर, बच्चू सिंह, बोंगटी साई किरण सहित चालक सुनील कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें