14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, एक का शव बरामद

छतरपुर के शाही व अरर गांव की घटना

मेदिनीनगर. पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटना में नदी में बहने से दो लोगों की मौत हो गयी. मुरुगदाग पंचायत के शाही गांव के 50 वर्षीय करम दयाल सिंह का शव दो दिन बाद भी बरामद नहीं हो सका है. घटना रविवार की सुबह करीब 11 बजे की बतायी जाती है. करम दयाल सिंह प्रत्येक दिन की तरह मवेशी को चरने के लिए जंगल में छोड़कर घर लौट रहे थे. नदी पार करने के दौरान तेज बहाव में बह गये. गांव के लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन शव का पता नहीं चल पाया. करमदयाल सिंह के पुत्र टुनु सिंह ने बताया कि नदी में अचानक बाढ़ आ गयी, जिससे पिताजी बह गये. पानी के तेज बहाव के कारण शव का पता नहीं चल पा रहा है. घटना के बाद से परिजन काफी परेशान हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी घटना छतरपुर थाना क्षेत्र के अरर गांव के सतघरवा टोला की है. जहां रविवार की सुबह करीब 10 बजे करम डाली बहाने गया 35 वर्षीय कोरल उरांव पैर फिसलने से अरर नदी में डूब गया. साथ गये लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह पानी का बहाव तेज होने के कारण वह काफी दूर चला गया. एक घंटे के बाद लोगों ने उसका शव बरामद किया. पंचायत समिति सदस्य रघु यादव ने बताया कि कोरल उरांव करम पूजा की सुबह करम डाली बहाने गया था. इसी दौरान घटना घटी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. थाना प्रभारी प्रशांत किशोर ने बताया कि नदी में डूबने से मौत हो गयी थी. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें