14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज की मौत बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा

चिकित्सक व कर्मी के साथ की मारपीट

चिकित्सक व कर्मी के साथ की मारपीट परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया इलाज में लापरवाही आरोप फोटो:44- नर्सिंग होम में टूटा चिकित्सक का चेंबर, कुर्सी व बिखरा कांच सहित सभी सामान को देखती पुलिस. फोटो:45- मृतक के शव के समीप विलाप कर रहें परिजन से घटना की जानकारी लेते थानाध्यक्ष व कनीय पुलिस पदाधिकारी. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के संचिता पैलेस के समीप अवस्थित शकुंतला आरोग्य केंद्र नामक नर्सिंग होम में इलाजरत एक मरीज की इलाज के दौरान सोमवार की शाम मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक मरीज के आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में जम कर तोड़ फोड़ की बल्कि नर्सिंग होम के चिकित्सक व कर्मी के साथ भी जम कर मारपीट की. मृतक मरीज का नाम 30 वर्षीय धर्मेंद्र यादव पिता अशोक यादव पोसदाहा वार्ड संख्या 09 नरपतगंज निवासी बताया जाता है. इधर नर्सिंग होम में इलाजरत मरीज की मौत के बाद मृतक मरीज के आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा व तोड़फोड़ किये जाने की घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ उक्त नर्सिंग होम पहुंच कर मृतक मरीज के पीड़ित परिजनों व नर्सिंग होम के चिकित्सक व कर्मियों से घटना की जानकारी ली. मृतक के पिता अशोक यादव ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि उनके पुत्र धर्मेंद्र यादव को काफी लेटरिंग हो रहा था जिसे इलाज कराने के लिए रविवार को शकुंतला आरोग्य केंद्र नर्सिंग होम में आये यहां भर्ती कराया. चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा था, लेकिन मरीज का लेटरिंग नहीं रुक रहा था चिकित्सक ने मरीज की इलाज में लापरवाही बरती जिसके कारण मरीज की मौत हो गयी. मृतक मरीज के पिता ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. थानाध्यक्ष ने मृतक के पीड़ित पिता व आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया. कहते हैं चिकित्सक इस संदर्भ में शकुंतला आरोग्य केंद्र नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ मनोरंजन शर्मा ने कहा कि मरीज बेहोशी की हालत में था जिसे उनके परिजन इलाज के लिए उनके नर्सिंग होम में लाये थे इलाज चल रहा था, इसी बीच मरीज की मौत हो गयी. कहा मरीज के परिजनों का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद व निराधार है, इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नही बरती गयी है. चिकित्सक ने कहा कि मरीज के परिजनों को सारी वस्तु स्थिति की जानकारी दी गयी थी, लेकिन परिजन समझने के लिये तैयार नहीं थे. कहा कि मरीज के मौत के बाद मृतक के परिजनों ने उन्हें व नर्सिंग होम के कर्मी को बंधक बना कर मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. —————– पटना में जिले के चार शिक्षक सम्मानित फोटो:43- शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के शिक्षक. अररिया. पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत पटना लॉ कॉलेज, पटना विवि के शताब्दी भवन स्थित सभागार में अररिया के चयनित चार शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह टीबीटी अवार्ड 2024 में सम्मानित किया गया. चयनित शिक्षक में पलासी प्रखंड के मवि कलियागंज के शिक्षक सुशील कुमार साह, कुर्साकाटा प्रखंड के उमवि पगडेरा की शिक्षिका गुंजा कुमारी, नरपतगंज प्रखंड के उ उमावि सोनापुर की शिक्षिका राखी कुमारी व सिकटी प्रखंड के मवि कौआकोह की शिक्षिका संगीता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूबे के 38 जिला से लगभग 250 सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. यह शिक्षक स्वत: प्रेरित होकर नि:शुल्क ऑनलाइन शिक्षण व प्रशिक्षण गतिविधियों में उत्कृष्टता के आधार पर चयनित होते हैं. यह शिक्षक सालों भर ऑनलाइन शिक्षक व प्रशिक्षण गतिविधियों में जुड़कर, सृजनात्मक तरीके से बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य कर रहे हैं. चयनित सभी शिक्षकों को टीबीटी द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर के द्वारा पटना लॉ कॉलेज पटना के सभागार में प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. यह प्लेटफार्म सोशल मीडिया नवाचार शिक्षा का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है. जो सदैव सरकारी शिक्षकों के माध्यम से बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्यों को संपादित करता रहा है. जिसमें शिक्षकों को सम्मानित करने वाले मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, अन्य विशिष्ट अतिथि में प्रो केसी सिन्हा, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी पटना के पूर्व कुलपति बीके चौधरी जी, सीआइडी पटना के निदेशक व एससीइआरटी के पूर्व निदेशक रमेश चंद्र सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें