फोटो-16-पुलिस गिरफ्त में तीनों आरोपित. प्रतिनिधि, नरपतगंज थाना क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत के पुलहा के समीप बाइक लूट कर भागने के दौरान बाइक मालिक व लोगों की सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दो बाइक जब्त करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जहां गिरफ्तार अपराधी से कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी. जहां पूछताछ के दौरान तीनों अपराधियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी. गिरफ्तार अपराधी में पोसदाहा पंचायत के पुलहा वार्ड संख्या 12 निवासी मो इरशाद पिता मो बुचाई, मो अख्तर पिता मो आलम व मो परवेज पिता मो मुश्ताक बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार रविवार की शाम नरपतगंज बथनाहा सीमा से सटे पुलहा के समीप तीनों अपराधियों के द्वारा बाइक से पीछा कर बथनाहा निवासी एक व्यक्ति का बाइक संख्या बीआर 38 ए 8410 लूट कर भागने लगे. हालांकि बाइक मालिक व ग्रामीणों की सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने तीनों अपराधी को लूट का बाइक सहित दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां कई बिंदुओं पर पूछताछ किया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि तीन अपराधी को गिरफ्तार लिया गया है. तीनों गिरफ्तार अपराधियों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ———- डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत फोटो:-17-बुके देकर स्वागत करते. प्रतिनिधि, फारबिसगंज डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को विधान परिषद के उप नेता बनने के बाद पहली बार गृह नगर फारबिसगंज आने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. डॉ गुप्ता ने फारबिसगंज के विकास के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने डॉ गुप्ता का ध्यान फारबिसगंज कॉलेज की ओर आकर्षित कराया. डॉ गुप्ता ने कहा कि वे फारबिसगंज कॉलेज का छात्र रहा है. वे शीघ्र ही कुलाधिपति विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर महाविद्यालय में पीजी व विभिन्न व्यावसायिक कार्यक्रम पाठ्यक्रम बीबीए,बीसीए, पीजी, डीसीए के खोलने के संबंध में बात करेंगे. मौके पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील मिश्रा, रघुनंदन साह, पूर्व मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल, मो नसीमुद्दीन, भाजपा नगर अध्यक्ष रजत सिंह, शिवानी सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. ——————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है