15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : देसी-विदेशी शराब व बीयर बरामद, नौ शराबी गिरफ्तार

दो शराबी दूसरी बार किये गये गिरफ्तार

लखीसराय.

जिला उत्पाद पुलिस द्वारा रविवार की शाम से सोमवार तक विभिन्न जगहों पर छापेमारी एवं धर-पकड़ अभियान के दौरान भारी मात्रा में देसी शराब के साथ विदेशी शराब व बीयर भी बरामद की गयी. जबकि नौ शराबी गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें से दो को दूसरी बार पकड़ा गया. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के किऊल नदी लखीसराय रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के नीचे से लावारिस अवस्था में 100 लीटर देसी शराब, पांच लीटर बीयर व साढ़े 10 लीटर विदेशी शराब एक बोरा में बरामद की गयी. तस्करी के लिए ले जाये जा रहे इस अवैध शराब के खेप को छोड़ कर पुलिस की भनक पाकर तस्कर भाग निकले. शराब जब्त कर अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. इधर, जिले के विभिन्न क्षेत्रों से नौ शराबी गिरफ्तार किये गये. इनमें टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार संतर मोहल्ला से ही पांच शराबी गिरफ्तार हुए. इसमें टाउन थाना क्षेत्र के छोटी दरगाह वार्ड 11 के मो इस्लाम के पुत्र मो तस्लीम एवं किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक वार्ड 13 के निवासी कटिमन मांझी के पुत्र सूरज कुमार शराब के नशे में दूसरी बार पकड़ा गया है. जबकि तीन अन्य में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सैदपुरा ग्रामवासी लक्ष्मी नारायण सिंह के पुत्र नंदकिशोर सिंह, कवैया थाना क्षेत्र के किऊल बस्ती वार्ड 22 के स्व कैलाश राम के पुत्र मनोहर राम एवं इसी के मोहल्ले के स्व धनेश्वर साव के पुत्र सुरेंद्र साव शामिल हैं. उधर, बीरूपुर बड़हिया थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव से नरेश महतो के पुत्र रणधीर कुमार महतो, रामचंद्र महतो के पुत्र कुणाल कुमार को शराब के नशे में पकड़ा गया है. जबकि जिले के चानन थाना क्षेत्र के गोपालपुर से चुरावन बिगहा वार्ड एक निवासी शंकर यादव के पुत्र अमलेश कुमार, वार्ड तीन के सुरेश चौरसिया के पुत्र राजेश कुमार को भी शराब के नशे में पकड़ा गया है. इन सभी के विरुद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच व न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें