12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 6 मरीज चिन्हित

जिले में डेंगू के नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. वर्तमान में जिला स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के 6 मामलों की पुष्टि की है. इसमें चार मरीज पूर्व में स्वस्थ हो चुके हैं.

Madhubani News. मधुबनी. जिले में डेंगू के नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. वर्तमान में जिला स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के 6 मामलों की पुष्टि की है. इसमें चार मरीज पूर्व में स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं रहिका निवासी डेंगू मरीज को इलाज के बाद सोमवार को डेंगू वार्ड से डिस्चार्ज किया. जबकि बिस्फी निवासी भवानी देवी डीएमसीएच में भर्ती है. वहीं रविवार को एंटीजन किट में दो नये संदिग्ध मरीज मधेपुर निवासी इंद्रजीत पासवान व लखनौर निवासी अब्दुल कलाम को डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. डेंगू के नोडल पदाधिकारी डाॅ विनय कुमार ने कहा है कि दोनों मरीजों का प्लेटलेट्स कम है, कन्फर्मेशन के लिए एलीजा टेस्ट कराया गया है. एलीजा टेस्ट का रिपोर्ट आने के बाद कंफर्म हो पाएगा. एलीजा टेस्ट में कन्फर्मेशन के बाद डेंगू के कंफर्म मरीजों की संख्या 8 हो जाएगा. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह ने कहा है कि पूर्व में 4 चिन्हित डेंगू मरीजों के घर के 500 मीटर की परिधि में एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव करा दी गई है. वहीं रहिका एवं बिस्फी के डेंगू मरीजों के घर के 500 मीटर की परिधि में मंगलवार व बुधवार को फागिंग एवं छिड़काव कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावे माइकिंग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. संबंधित कर्मियों को स्थायी जलजमाव वाले जगहों पर एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. मरीज मिलने पर शहरी क्षेत्र में नगर निगम की ओर से छिड़काव कराया जाएगा, जबकि ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य विभाग द्वारा छिड़काव कराया जाएगा. यह अभियान ठंड के मौसम आने तक चलता रहेगा. रैपिड रिस्पांस टीम का किया गया है गठन डॉ. डीएस सिंह ने कहा है कि डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसे गंभीर रोग से निपटने के लिए जिले में रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया है. ताकि जिले स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर पर आमलोगों में इन रोगों के प्रति जागरूकता व इलाज की सटीक जानकारी दी जा सके. साथ ही आपातकाल स्थिति में सक्रिय रहने की जिम्मेदारी इस टीम को दी गई है. मरीज के अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में मरीज के लिए सदर अस्पताल में 8 बेड, अनुमंडलीय अस्पतालों में 4-4 बेड तथा सीएचसी व पीएचसी में 2-2 बेड आरक्षित किया गया है. वर्ष 2019 में जिले में डेंगू के 273 मामले, 2020 में 7, वर्ष 2021 में 5, मार्च 2022 में 64, वर्ष 2023 में 79 एवं वर्ष 2024 में 15 सितंबर तक 8 डेंगू के मामले आए हैं. डेंगू वाले मच्छरों को बढ़ाने में एसी, कूलर और फ्रिज की भूमिका महत्वपूर्ण डेंगू के नोडल पदाधिकारी डाॅ विनय कुमार ने कहा कि डेंगू मच्छर संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. केवल दो फुट की ऊंचाई तक उड़ पाने वाला यह मच्छर साफ पानी में पनपता है. गंदे या चलते पानी में एडीज मच्छर अंडे नहीं देती हैं. इसके लिए थोड़ा सा यानी एक चम्मच पानी भी पर्याप्त होता है, एडीज मच्छर केवल दिन में काटता है. इसलिए घर के अंदर भी पूरे कपड़े पहनकर रहना चाहिए. अपने घरों और आसपास में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस तरह के मच्छरों को बढ़ाने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान कूलर, एसी एवं फ्रिज की ट्रे का होता है. इस तरह के जगहों पर एडीज मच्छर अंडे देती हैं, इसलिए फ्रिज की ट्रे को भी नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए. बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सीय परामर्श लेने के बाद ही अपना इलाज़ करानी चाहिए. अपनी मर्जी या दवा दुकान से दवा खरीदकर नहीं खानी चाहिए. चिकित्सक से उपचार कराने के बाद ही दवा खानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें