मीनापुर: फुलवरिया का मनोकामना सिद्ध रामजानकी मंदिर में सोमवार से श्रीश्री 108 रुद्राभिषेक महायज्ञ शुरू हो गया. यज्ञ को लेकर 251 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. गाजे-बाजे के साथ कन्याओं ने रघई के त्रिमुहानी संगम घाट से जलभरी की. आचार्य गणेश पांडेय व सौरभ कुमार के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया. यज्ञ संत मनमोहन दास के नेतृत्व में कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यज्ञ बुधवार तक चलेगा. वैदिक मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय हो गया है. मौके पर चांदपरना के मुखिया हरिश्चंद्र सहनी, भुरकुरवा के मुखिया विजय सहनी, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है