अस्पताल के बेड, पर्दा, आरओ मशीन समेत कई उपकरण जले प्रतिनिधि, बोचहां बोचहां सीएचसी में सोमवार की सुबह नर्सिंग कक्ष में शाॅट सर्किट से आग लग गयी. इस घटना में कक्ष में लगे बेड, पर्दा, आरओ मशीन समेत कई उपकरण जल गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गयी. प्रसव कक्ष से गर्भवती महिलाएं भाग कर बाहर आ गयीं. अस्पताल प्रबंधक आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अहले सुबह शाॅट सर्किट से आग लगी है, जिसमें कुछ सामान जला है. बहुत ज्यादा क्षति नहीं हुई है. पूरे अस्पताल में भवन निर्माण के समय हुई वायरिंग का तार ही लगा हुआ है. लगातार उपकरण बढ़ने से लोड बढ़ गया है, जिस कारण शाॅट सर्किट हुआ है. मामले की वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी है. वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ रहा है. अगर जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है