24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 सीसीटीवी कैमरों से कोट बाजार मोहल्ले की निगाहबानी

क्राइम कंट्रोल को लेकर नगर के कोट बाजार मोहल्ले के निवासियों व स्थानीय व्यवसायियों ने अच्छा कदम उठाया है.

सीतामढ़ी. क्राइम कंट्रोल को लेकर नगर के कोट बाजार मोहल्ले के निवासियों व स्थानीय व्यवसायियों ने अच्छा कदम उठाया है. उनके इस कदम की जिला पुलिस ने सराहना किया है. अब कोट बाजार मोहल्ले में तीसरी आंख की नजर से कोई बच नही सकता है. दरअसल नागरिक सुरक्षा को लेकर व्यवसायियों की यह सोच चर्चा का विषय बन गया है. नगर के कोट बाजार मोहल्ले के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर कुल 18 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सोमवार को सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा का उद्घाटन किया. नगर के कोट बाजार में स्थित केएसपी कॉर्मस क्लासेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवसायी संघ, कोट बाजार के अध्यक्ष निर्मल व्याहुत ने की. व्यवसायी संघ के द्वारा यह सुरक्षात्मक कदम उठाया गया है. संघ के सचिव रितेश सिकारिया उर्फ गणेश ने बताया कि किसी भी प्रकार के अपराधिक घटना को रोकने के लिए व्यावसायिक संघ द्वारा कुछ समय पहले संकल्प लिया गया था, जिसे संघ के सदस्यों के सहयोग से पहले चरण में बैंक ऑफ इंडिया रोड, गोला चौक, महावीर स्थान रोड, राणी सती मंदिर रोड, लीला साह पुल आदि इलाकों में 18 कैमरे लगाए गए हैं. इस अवसर पर सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यवसायिक संघ द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना मील का पत्थर है. इससे केवल व्यवसायियों की ही नहीं अपितु सामान्य नागरिकों की भी सुरक्षा बेहतर होगी. — सीसीटीवी कैमरा लगने से व्यवसायी प्रसन्न

सीसीटीवी कैमरा के उद्घाटन के अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित सीतामढ़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दर्शन कुमार, सचिव प्रदीप परशुरामपुड़िया एवं सीतामढ़ी कैट के अध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर उपस्थित संघ के सदस्य डॉ विजय सर्राफ, जनार्दन प्रसाद भरतिया, अजय सर्राफ, मनीष हिसारिया, राकेश चौधरी, सीए कृष्ण शंकर प्रसाद, ब्रजेश कुमार, अनिल सिकारिया, गौतम कुमार, सोनू कुमार, सुनील कुमार, पप्पूजी, श्याम सरावगी समेत अन्य सदस्य सीसीटीवी कैमरा लगने से काफी प्रसन्न थे. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें