Weather Forecast: सितंबर का आधा महीना पार हो गया है. दिल्ली राजस्थान समेत देश के कुछ और राज्यों से मानसून की विदाई होने लगी है. वहीं पश्चिम बंगाल, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई और राज्यों में झमाझ बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण इन राज्यों में जनजीवन बेहाल है. जलभराव से लोगों का जीना मुहाल हो गयी है. मौसम विभाग ने आज वेस्ट बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत कई और राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. झारखंड में सोमवार को दिनभर बारिश होती रही. एक नजर डालते हैं देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम.
दिल्ली से मानसून की विदाई
दिल्ली में अब जमकर बदरा नहीं बरसेंगे. दिल्ली एनसीआर में मानसून की विदाई हो रही है. सोमवार को दिल्ली में शुष्क मौसम रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस मौसम का सामान्य तापमान है. मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा है कि इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजस्थान में इस सप्ताह बारिश का दौर होगा फिर शुरू
मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान में बारिश का दौर इस सप्ताह एक बार फिर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 18 से 19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में बादल गरजने के साथ-साथ बारिश की गतिविधियों में खासा इजाफा होगा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर एक गहरा दबाव क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण आज पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा कमजोर होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 18 से 19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा है कि भरतपुर, जयपुर में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ बिजली चमकने और भारी बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में 53 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कुल 53 सड़कें बंद हो गईं और पांच बिजली आपूर्ति परियोजनाओं में उत्पादन ठप पड़ गया. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के छह जिलों के अलग-अलग इलाकों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना
पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों और अन्य क्षेत्रों में गहरे दबाव का क्षेत्र बनने से पिछले दो दिन से लगातार हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रह सकता है. प्रदेश के पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा और कोलकाता सहित कई जिलों में बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. वहीं IMD ने कहा कि गहरे दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है और अगले कुछ घंटों में इसके कमजोर होने से कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है.
झारखंड में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश
झारखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है. सोमवार को राजधानी रांची समेत कई जिलों में दिनभर बारिश होती रही. कई जगहों पर जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हुई. सोमवार को राज्य के गढ़वा, पलामू, लातेहार और सिमडेगा जिलों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. रांची, चतरा, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश हो सकती है. स्थानीय मौसम कार्यालय ने अगले 48 घंटे के दौरान झारखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से राहत मिलने की संभावना जताई है.
आज कहां हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा गुजरात, उत्तराखंड, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है.
Also Read: Jammu Kashmir Election: कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, पार्टी के कई नेता रहे मौजूद
Kolkata Doctor Murder : ममता बनर्जी ने फिर डॉक्टरों को भेजा बुलावा, कहा 5 बजे करें बातचीत, देखें वीडियो