पांडवेश्वर.
पांडवेश्वर के डालुरबांध की आठ नंबर काॅलोनी में आवास के भीतर एक महिला का शव पाया गया. घर में बिस्तर के बगल में फर्श पर बुलबुल देवी (45) का खून से लथपथ शव पाया गया. गर्दन की बायीं ओर गले को काटा गया था. वहां से काफी खून निकला था. आरोप है कि बुलबुल देवी की हत्या उसके दूसरे पति अशोक पासवान ने गला काटकर की है. घटना के बाद से अशोक फरार है. घटना की जानकारी पांडवेश्वर थाने को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. घटना के संबंध में थाना प्रभारी राहुल देव मंडल ने कहा कि हत्यारा पति अशोक पासवान घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. अशोक पासवान की पहली पत्नी से बेटे रोहित पासवान ने बताया कि वह अपनी सौतेली मां बुलबुल के पास हमेशा आता जाता था. उसके पिता जब उसकी सौतेली मां के साथ कभी मारपीट या गाली-गलौज करते तो वह सौतेली मां का साथ देता था. इससे गुस्सा होकर उसके पिता उसके साथ भी मारपीट करते थे. इसलिए वह अपने पिता के साथ नही रहता था. कभी कभार आकर मिलता था. हत्या वाले दिन शाम पांच बजे जब वह घर आया तो देखा कि उसके पिता घर में ताला लगाकर कहीं जा रहे थे.जब उसने पूछा कि कहां जा रहे हैं और घर की चाभी दे दीजिये तो उसके पिता दौड़कर भाग गये. उसने देखा कि घर पर ताला लगा था और उसकी सौतेली मां का चप्पल बाहर था. यह देखकर उसने अपने पड़ोसियों को बुलाया और ताला तोड़कर अंदर गया. भीतर बुलबुल देवी का शव खून से लथपथ पड़ा था. उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है. मृतक बुलबुल देवी के पहले पति से एक बेटी है जो बिहार में रहती है. अशोक पासवान से उसका एक सात वर्षीय बेटा है. घटना के वक्त वह भी घर में नहीं था.
भाजपा मंडल-1 के अध्यक्ष बबलू घोष ने बताया कि बुलबुल देवी, दलुरबांध कोलियरी में स्थायी मजदूर के रूप में काम करती थी. कुछ साल पहले उसके पति की मौत होने पर उसे वह नौकरी अपने पति के स्थान पर मिली थी. बुलबुल देवी ने अपने पति की मौत के बाद इसीएल में काम शुरू किया और फिर अशोक पासवान नामक व्यक्ति से शादी कर ली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है