16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर से दुकान में लगी आग, लाखों की हुई क्षति

शहर के धूर्वा मोड़ ( नौलाख मंदिर मोड़) के एक मिठाई दुकान में सोमवार की शाम रसोई गैस सिलेंडर से आग लग गयी.

राजगीर. शहर के धूर्वा मोड़ ( नौलाख मंदिर मोड़) के एक मिठाई दुकान में सोमवार की शाम रसोई गैस सिलेंडर से आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में दुकानदार को एक लाख रुपये से अधिक का नुक़सान होने का अनुमान है. घटना की सूचना पाकर राजगीर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गयी. फायर ब्रिगेड कर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पाया लिया गया है. फायर ब्रिगेड के आने के पहले स्थानीय दुकानदारों द्वारा भी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस के अनुसार धर्मशाला रोड के धुर्वा मोड़ स्थित बाबा स्वीट्स कॉर्नर दुकान में मिठाई बनाने के दौरान यह घटना हुई है. देखते देखते आग पूरी दुकान में फैल गया. दुकान में सभी सामानों को अपने चपेट में ले लिया. दुकानदार राम स्वरूप यादव के पुत्र रॉकी कुमार ने बताया कि चूल्हा पर मिठाई बनाने का काम किया जा रहा था. चुल्हे की चिंगारी पास में रखे गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि इस अगलगी में दुकान का पंखा, फ्रिज, इनवर्टर, फर्नीचर, मिठाई रखने वाला शो काउंटर, शीतल पेय और बोतल बंद पानी सहित अन्य सामान जलकर बर्बाद हो गया है. राॅकी के अनुसार एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. रॉकी ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा और अनंत पूजा को लेकर ऑर्डर एवं दुकान के लिए मिठाई बनाने का काम किया जा रहा था. अगलगी के कारण मिठाई बनाने वाला कच्चा सामान, चीनी, मैदा, बेसन, मावा, रिफाइन सहित अन्य सामग्री आग लगी में जल गया. शहर के अति व्यस्त जगह होने के कारण मार्केट में अफरा तफरी मच गई. सभी लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. पुलिस और अग्निशामक दस्ता भी बिना समय गवाये घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गयी. लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कोई मौका नहीं मिल सका. इसे अति व्यस्ततम सड़क पर थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया. सड़क भी थोड़ी देर के लिए जाम हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें