बिंद. थाना क्षेत्र के पीताम्बर बिगहा के समीप जिराइन नदी से एक किशोर का शव मिला है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव निवासी मिथलेश चौधरी के लगभग 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में किया गया. इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. जानकारी प्राप्त होते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रोने बिलखने लगे. इस घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि रविवार को अस्थावां थाना क्षेत्र के जिराईन नदी में गौरा गणेश की मूर्ति विजर्सन करने के लिए आदित्य अपने चचेरे भाई के साथ गया था और मूर्ति विसर्जित करने के दौरान दोनों चचेरे भाई नदी में डूबने लगे तो चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद नदी में डूब रहे एक किशोर को बचाकर बाहर निकाला गया. जबकि दूसरा किशोर नदी के तेज बहाव के कारण पानी में बहकर लापता हो गया. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं चल सका था. मृतक भाई में अकेला था. शव मिलने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया. इस संबंध में अस्थावां अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार चौपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जो किशोर रविवार को जिराइन नदी में डूब गया था. उसका शव बिंद में जिराइन नदी से बरामद हुआ है और घटनास्थल पर जाकर मुयायना भी किया. शव को खोजने के लिए एनडीआरएफ टीम को भी लगाया गया था. उन्होंने कहा कि नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दी जाएगी. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव को अपने साथ अस्थावां लेकर चले गए. वहीं अस्थावां थानाध्यक्ष लालमणि दूबे ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है