20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीकाकरण के दौरान छह माह के बच्चे के शरीर में टूटा इंजेक्शन का निडिल

पीड़ित बच्चा बक्सर जिले के रघुनाथपुर के पास बुनियादी डेरा गांव है निवासी

बिहिया.

टीकाकरण के दौरान छह माह के बच्चे के शरीर में इंजेक्शन का निडिल टूटकर रह जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. हैरत की बात तो यह है कि घटना की जानकारी टीकाकरण करनेवाली नर्स ने बच्चे के परिजनों को नहीं दी, लेकिन बच्चे की लगातार बढ़ रही परेशानी के बाद करायी गयी जांच में शरीर में निडिल टूटने की बात सामने आयी. तब जाकर परिजनों द्वारा आनन-फानन में बच्चे का बिहिया स्थित एक निजी क्लिनिक में ऑपरेशन कर निडिल निकलवाया गया. मामले को लेकर परिजनों द्वारा बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार से शिकायत की गयी है. जानकारी के अनुसार बक्सर जिला के रघुनाथपुर के निकट स्थित बुनियादी डेरा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी मंजू उर्फ बेबी देवी ने बिहिया प्रखंड के खाखोबांध गांव स्थित अपने मायके में आंगनबाड़ी केंद्र पर 19 जुलाई को अपने छह माह के बच्चे को टीका दिलवाया था. टीकाकरण के दौरान निडिल टूटकर बच्चे की मांसपेशी में ही रह गया, जिसकी जानकारी नर्स द्वारा परिजनों को नहीं दी गयी. घटना के बाद से ही बच्चा रोजाना दर्द से रोने लगा. इस दौरान बच्चे की तेल मालिश के दौरान दर्द से तेज रोने की भनक मिलने पर परिजनों ने बच्चे का एक्सरे जांच करवायी, जिसमें उसकी मांसपेशी में निडिल होने की बात सामने आयी. जांच के बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में एक निजी क्लिनिक में ऑपरेशन कराकर निडील निकलवाया गया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है, जिसकी जांच की जायेगी और दोषी नर्स के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें