मदनपुर. सलैया थाना क्षेत्र में रानीडीह गांव के एक अधेड़ का शव दुआरपाल पहाड़ के समीप फंदे के सहारे पेड़ से लटकते हालत में पुलिस ने बरामद किया है. घटना के पीछे कारण हत्या है या आत्महत्या यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वैसे मृतक की पहचान रानीडीह निवासी दूर्गा रजक के 40 वर्षीय पुत्र राजगीर रजक के रुप में की गई है. घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. राजगीर रजक रविवार को दिन में जानवर चराने गया था. जब शाम को घर वह नहीं लौटा तब उसके परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी. सोमवार की सुबह रानीडीह गांव से कुछ दूरी पर दुआरपाल पहाड़ के समीप एक पेड़ में फंदे के सहारे लटकता देखा गया. कुछ लोगों ने घटना की जानकारी सलैया थाना पुलिस को दी. पुलिस की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी. हालांकि, वहां पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने आपसी बात कर पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी हेमंती देवी, दो पुत्री 17 वर्षीया पूजा कुमारी, 15 वर्षीया काजल कुमारी, 13 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और 10 वर्षीय अरुण कुमार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. सलैया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया. किसी प्रकार की शिकवा शिकायत और आरोप नहीं लगाये गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है