छपरा. कोपा बाजार में धार्मिक जुलूस के दौरान तिरंगा झंडे में अशोक चक्र की जगह चांद-तारा लगाकर लहराये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पिकअप और झंडे को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में शामिल अन्य लोगों को चिह्नित करने के लिए पुलिस जांच कर रही है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस को ध्वज संहिता का उल्लंघन कर तिरंगा झंडे में अशोक चक्र की जगह चांद-तारा लगाकर लहराये जाने का वीडियो मिला था. इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो पता चला कि यह वीडियो कोपा बाजार में निकाले गये जुलूस के दौरान बनाया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ध्वज संहिता 2002 सहित कई अधिनियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई शुरू की गयी. एसपी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है. साथ ही पिकअप वाहन समेत झंडे को भी जब्त कर लिया गया है. दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. इसमें शामिल सभी व्यक्तियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आम जनता से भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कोपा, जलालपुर, दाउदपुर, भगवान बाजार, नगर आदि थाना क्षेत्र को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. वहीं, जिन जगहों पर आज जुलूस निकल रहा है. वहां पर भी विशेष निगरानी बरती जा रही है. उधर, जलालपुर मुख्यालय में इस मामले के विरोध में कई लोग धरना-प्रदर्शन पर बैठ गये. लोगों की मांग थी कि राष्ट्र ध्वज का अपमान करने में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है