14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिंडदानियों के लिए मुकम्मल व्यवस्थाएं

गया न्यूज : डीएम व एसएसपी ने दी जानकारी

गया न्यूज : डीएम व एसएसपी ने दी जानकारी

गया़

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का उद्घाटन मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जिला प्रभारी मंत्री सह उद्योग व पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी सहित जिले के सभी विधायक व विधान पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि संयुक्त रूप से करेंगे. यह बातें सोमवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती ने कहीं. हालांकि, उद्घाटन से जुड़े एक सवाल के जवाब में डीएम ने बताया कि उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर गया के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अबतक स्वीकृति नहीं दी है. डीएम ने कहा कि पितृपक्ष मेले में देश-दुनिया के कोने-कोने से आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा देने को लेकर संबंधित तैयारी पूरी कर ली गयी है. माइक्रो स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है. ताकि, श्रद्धालु गयाजी के साथ-साथ बिहार के बारे में एक बेहतर छवि लेकर लौटे. उन्होंने कहा कि 2022 में गयाजी रबर डैम का उद्घाटन किया गया. इसका सुखद परिणाम है कि आज देवघाट व आसपास एक किमी की दूरी तक फल्गु नदी में सात से 10 फीट पानी है. इस बार करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से घुघड़ीटांड बाइपास पुल से मुक्तिधाम तक विष्णुपथ का निर्माण कराया गया है. इस पहुंच पथ पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से समानांतर शहरी भाग में आरसीडी चहारदीवारी का निर्माण कराया गया है. जिला प्रशासन की ओर से 60 सरकारी आवासन बनाये गये हैं, जिसमें करीब 18060 यात्रियों के ठहरने की सुविधा है. पर्यटन विभाग की ओर से गांधी मैदान में 2500 लोगों के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. वहीं, विभिन्न मॉनास्ट्री में 2600 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था है. डीएम ने बताया कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर सिर्फ सीएनजी वाहनों को कचरा उठाने के लिए लगाया गया है, ताकि प्रदूषण कम हो.

सुरक्षा व सेवा की भावना से कामकाज करेंगे पुलिसकर्मी : एसएसपी

एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को 43 जोन में बांट कर करीब पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. इसमें मगध रेंज के चारों जिलों के अलावे सासाराम, बगहा, नवगछिया सहित अन्य जिलों से करीब 4100 पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है. डीएसपी रैंक के आठ पुलिस पदाधिकारियों को भेजा गया है. सभी पुलिसकर्मी सुरक्षा व सेवा की भावना से कामकाज करेंगे. इस बार क्यूआर कोड भी सार्वजनिक किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें