जेएलकेएम नेता राजेश यादव ने गिरिडीह शहर में जलापूर्ति करने वाले खंडोली सहित अन्य वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के सभी कामगारों को श्रम अधिकारों के तहत समुचित सुविधा, वेतन व संसाधन देने की मांग की है. वाटर सप्लाई कर्मियों की समस्याओं से अवगत होने के बाद श्री यादव ने कहा कि नगर निगम के मातहत टेंडर लेने वाली कंपनियों ने वाटर सप्लाई कर्मियों का शोषण किया है. ना तो उन्हें समय पर वेतन दिया जाता है और ना ही वेतन में बढ़ोतरी की जा रही. कहा कि वर्षों से इन मजदूरों की लड़ाई लड़ी जा रही है, लेकिन झारखंड की कोई भी सरकार मजदूरों का हक मारने वालों पर कार्रवाई नहीं करती. नियमानुसार ये सभी नियमित कामगार हैं, लेकिन इनका पीएफ नहीं कटता. समय पर वेतन के बजाय मनमर्जी तरीके से कई महीनों बाद भुगतान किया जाता है. इनको सरकारी नियमानुसार बढ़ती का भुगतान नहीं किया जाता. पूर्व की कंपनी ने तीन साल पूर्व का इन मजदूरों का एक माह का भुगतान आज तक नहीं मिला है. मजदूरों ने निगम को लिखित भी दिया, लेकिन इसकी परवाह किये बिना निगम ने कंपनी को पैसा भुगतान कर दिया मौके पर शंभु तुरी सहित शिकायत करने वाले हुसैन अंसारी, लखन रजक, कलीम अंसारी, हलीम अंसारी, सुरेंद्र हेंब्रम, महेंद्र हेंब्रम, लतीफ अंसारी, कयूम अंसारी, अब्बास अंसारी, सोहेल अंसारी, मनोज राम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है