शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा मंगलवार को होगी. इसके लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारी पूरी कर ली गई है. मूर्तिकार भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को अंतिम रूप दे दिया है. सभी जगह चहल-पहल है. मंगलवार की सुबह से से ही भगवान विश्वकर्मा की पूजा शुरू होगी. इसके लिए जगह-जगह पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. इसके बाद भी सरिया बाजार में काफी भीड़ दिखा. पूजन सामग्री व फलों की खूब बिक्री हुई. रेलवे ट्रेक्शन कॉलोनी, आइओडब्ल्यू, पेट्रोल पंप, ऑटो गैरेज, बाइक शोरूम, टैक्सी स्टैंड, आटा चक्की, मोबाइल की दुकान टेलर (सिलाई) दुकान, पावर ग्रिड, गैस एजेंसी, शक्ति उपकेंद्रों सहित अन्य जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की तैयारी की गयी है. इसके अतिरिक्त वाहन मालिक सभी छोटी बड़ी वाहनों की पूजा करते हैं. सरिया बाजार के अलावा चौधरीडीह, मंदरामो, अमनारी, परासिया, केश्वारी, बंदखारो, खेसकरी में पूजा को लेकर उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है