– स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, आमलोगों से सजग रहने की अपील की – शहर में बीते तीन दिन के दौरान 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है. घरों की छतों पर खुले में रखे सामान, सड़कों व मैदानों के छोटे-छोटे गड्ढों में पानी जमा हो गया है. दो दिन के अंदर पानी नहीं सूखा तो इसमें मच्छर के लार्वा पनपने लगेंगे. वहीं जमा पानी में अब डेंगू व मलेरिया बीमारी फैलाने वाले मच्छर तेजी से पनपेंगे. बदलते मौसम में मच्छरों का प्रजनन दर तेजी से बढ़ रहा है. साथ-साथ शहर में डेंगू के मरीजों की भी संख्या बढ़ेगी. जलजमाव के कारण डेंगू बीमारी फैलने की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. मामले पर वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल पदाधिकारी डॉ दीनानाथ ने बताया कि बीते वर्ष की तरह डेंगू को फैलने से रोकने के लिए कम्यूनिटी लेवल पर भी लोगों को सजग होना पड़ेगा. लोग अपने घर व आसपास में जमा पानी को तत्परता से हटाये. घर में फिनाइल व अन्य कीटनाशक दवा से साफ सफाई करें. डेंगू मच्छर साफ पानी में पनपता है. वहीं सुबह व शाम में सक्रिय रहता है. इस अवधि में लोग पूरे बांह का कपड़ा पहनिये. सुबह व शाम में घरों की खिड़कियां व दरवाजे बंद रखें. रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें. सोमवार को एक डेंगू का संदिग्ध मरीज मिला : सोमवार को मायागंज अस्पताल में डेंगू का एक संदिग्ध मरीज मिला. इस प्रकार अस्पताल में इलाजरत डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है. एक मरीज काे प्लेटलेट्स चढ़ाया गया. मरीज के परिजन ने बताया कि प्लेटलेट्स काउंट गिरकर आठ हजार हाे गया था. इसके बाद प्लेटलेट्स अलग से चढ़ाया गया ताे मरीज की सेहत में अब धीरे-धीरे सुधार हाे रहा है. अक्तूबर में सबसे अधिक मरीज मिले थे : बता दें कि 2023 में मध्य सितंबर से लेकर मध्य नवंबर तक सबसे अधिक डेंगू मरीज मिले थे. सबसे अधिक मरीज अक्तूबर में मिले थे. सरकारी अस्पतालों में दो माह के दौरान 1200 से अधिक मरीज भर्ती हुए थे. इनमें से तीन की मौत भी हो गयी थी. – घर या आसपास जमा पानी को हटा दीजिये – सुबह व शाम में पूरे बांह का कपड़ा पहनिये – आसपास साफ-सफाई बनाये रखिये – सुबह व शाम में घरों की खिड़कियां व दरवाजे बंद रखें. – रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें. – घर में फिनाइल व अन्य कीटनाशक दवा से साफ सफाई करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है