कटिहार. लौह के देवता भगवान विश्वकर्मा की मंगलवार को पूजा-अर्चना की जायेगी. विश्वकर्मा पूजा की तैयारी को लेकर पूरा शहर सोमवार को अंतिम रूप देने में लगा रहा. शहर के विभिन्न जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर मंगलवार को पूजा अर्चना की जायेगी. कई जगह पर भव्य पंडाल तैयार किया गया है. जहां विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. जिसको लेकर सोमवार को पूजा करने वाले सभी श्रद्धालु अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे रहे. इस वर्ष पूजा को लेकर चारों तरफ उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. साथ ही कई कार्यक्रम भी आयोजित करने को लेकर कई श्रद्धालु पिछले कुछ दिनों से अपने तैयारी में जुटे हुए हैं. शहर के सभी वाहन गैरज, पेट्रोल पंप, रैक पॉइंट, विनोदपुर विद्युत सप्लाई ग्रीड, बरमसिया सप्लाई ग्रिड रिक्शा स्टैंड, ऑटो स्टैंड आदि स्थानों पर पूजा को लेकर सभी तैयारी में लगे हुए रहे. पूजा सामग्री खरीदारी को लेकर बाजारों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. सोमवार को देर रात तक बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी होती रही. सभी श्रद्धालु अपने प्रतिष्ठान अपने वाहन की सजावट को लेकर तरह-तरह के साजो सजावट के लिए बाजारों में खरीदारी करने में लगे रहे. पूजा घर में पूजा सामग्री के लिए लंबी लाइने लगी रही. जबकि सर्विसिंग सेंटर पर अपनी गाड़ियों की साफ सफाई के लिए भी लोगों की अच्छी खासी लाइने लगी रही. देर रात तक श्रद्धालु भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को बिठाने के लिए खरीद कर ले जाते दिखे.
विश्वकर्मा पूजा को लेकर फूल माला की खूब हुई बिक्री
हसनगंज. प्रखंड क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजारों में खूब रौनक देखी गयी. साज-सजावट सहित पूजा संबंधित सामानों की दुकान सज धजकर तैयार हो गयी है. बाबा विश्वकर्मा पूजा की तैयारी हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में जोर-शोर से पूरे दिन की गयी. विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों ने अस्त्र-शस्त्र व छोटे-बड़े लोहा के दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों की साफ सफाई कर बेहतर ढंग से सजाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है