27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व मोहब्बत के प्रतीक है मोहम्मद साहब : ख्वाजा शाहिद

बारसोई में हर्षोल्लास मनाई गई ईद मिलादुन्नबी

बारसोई. शांति व मोहब्बत के प्रतीक है मोहम्मद साहब, उन्होंने हमेशा ही दुनिया में शांति कायम करने व एक-दूसरे के बीच मोहब्बत फैलाने का काम किया है. उक्त बातें हजरत मोहम्मद सल्लाओअलेहेसल्लम के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जदयू नेता ख्वाजा शाहिद ने अपने संबोधन में कही. हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस बारसोई में बड़े ही धूमधाम के साथ सोमवार को मनाया गया. बारसोई की सड़कों पर निकाले गये जुलूस में लोगों की कतारें लगी रही. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार, बीडीओ हरि ओम शरण, प्रशासन के अधिकारी, पुलिस बल, मौलाना हजरत ख्वाजा साजिद, मौलाना तहजीब आलम, रैयद रियाज, अकील अहमद खान, कालू भाई, शकूर राणा, शाह नवेद आलम, बारीक शाह, मास्टर एजाज, मुखिया अफसर आलम, समिति सदस्य तमीम अहमद, अजहर, पूर्व मुखिया तनवीर आलम, शबाब आलम, मौलाना शौकत अली आदि अकिदतमंद उपस्थित रहे.

मिलादुन्नबी अकीदत के साथ मनाया गया, निकली जुलूस ए मोहम्मदी

बलिया बेलौन. मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को कुरूम में हजारों अकीदतमंद जुलूस ए मोहम्मदी के साथ पहुंच कर मिलाद शरीफ में शरीक हुए. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि इनायत राही ने बताया की सोमवार को दर्जनों गांव से अकीदतमंद जुलूस ए मोहम्मदी के साथ कुरूम पहुंच कर जश्न मिलादुन्नबी में शरीक हुए. कुरूम इंतजामिया कमेटी के पूर्व प्रमुख गोलाम रशीद, अबु सोहेल, पूर्व मुखिया शाहिदुर रहमान, अरविंद चौधरी, हसनैन रेजा अफरोज, रमजान अली, अकरम हाशमी, मुशर्रफ आलम आदि का सराहनीय सहयोग रहा. मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने पूर अमन माहौल में जश्न मिलादुन्नबी मनाने पर लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की हमारा मजहब अमन शांति का पैगाम देता है. डॉ एमआर हक, मेराज आलम, शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, अरब आलम, मधाइपुर मुखिया असरार अहमद, उनासो पचगाछी मुखिया हाजी एजाजूल हक, बेनी जलालपुर मुखिया नाहीद आलम, चनदहर मुखिया रागीब शजर, तैयबपुर मुखिया मारूफ अहसन, रिजवानपुर मुखिया तहमीद सद्दाम, मुखिया सत्यनारायण यादव, सालमारी मुखिया गोलाम सरवर उर्फ फुलटु ने बताया की मिलादुन्नबी के मौके पर सभी गांव में मिलाद शरीफ का आयोजन होता है.

जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जश्न शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न

आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के 35 हजार से अधिक लोगों ने सोमवार को हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के आजमनगर, खुरियाल, पैकवाहन, कदमगाछी, निमोल, फुलकीपुर एवं पंचकोहनिया आदि सहित दर्जनों मुस्लिम गांव से भव्य जुलूस निकाला गया. सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश, अंचल अधिकारी रिजवान अहमद एवं राजस्व अधिकारी अलका आर्य दल बल के साथ क्षेत्र भ्रमण करते रहे.

देश की उन्नति, अमन शांति के लिए मांगी दुआ

बलिया बेलौन. जुलूस ए मोहम्मदी के मौके पर अकीदतमंद खानकाह रहमानपुर पहुंच कर पवित्र कदमे रसूल की जियारत की. शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने बताया की नबी ए करीम सल्ललाह अलैहिस्सलाम के वलादत के मौके पर मिलादुन्नबी की महफ़िल सजती है. इस मौके पर सोमवार को दर्जनों गांव से अकीदतमंद जुलूस ए मोहम्मदी के साथ पहुंच कर जश्न मिलादुन्नबी में शरीक कर कदमे रसूल की जियारत करने के बाद देश की उन्नति, अमन, शांति, भाईचारा के लिए दुआएं खेर किये. इस मौके सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रही. एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम, एसडीपीओ अजय कुमार पर पल की खबर लेते रहे. बलिया बेलौन थानाध्यक्ष दिलशाद खान, सालमारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ गस्ती में रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें