इंजीनियरिंग कॉलेज में लॉजिक बिल्डिंग की समझ पैदा के लिए आयोजित कार्यशाला संपन्न
खगड़िया राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित छह दिवसीय पाइथन कार्यशाला संपन्न हो गया. यह कार्यशाला कॉलेज के संगणक विभाग द्वारा आयोजित किया गया था. जिसमें आईआईटी धनबाद के प्राध्यापकों द्वारा वर्चुवल मोड में भी व्याख्यान दिया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में प्रोग्रामिंग कौशल का विकास करना, लॉजिक बिल्डिंग की समझ पैदा करना और इन कौशल को कॉर्पोरेट जगत में कैसे उपयोग किया जाए, यह सिखाना था. कार्यशाला के दौरान विभिन्न वेबीनार भी आयोजित किया गया. जिनमें उद्योग के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव और ज्ञान को साझा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है