बेलदौर
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिघौन पंचायत के सुखायबासा गांव में लाखों रुपये के प्रस्तावित पक्का नाला निर्माण में खानापूर्ति कर सरकारी राशि का बंदरबांट कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में दिघौन के वार्ड दो के प्रतिनिधि मो सज्जाद ने एसडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन के मुताबिक सुखायवासा के वार्ड 14 में मनीर उद्दीन के घर से नई मस्जिद तक करीब 13 लाख 56 सौ रुपये की लागत से ढक्कन सहित पक्का नाला का निर्माण किया जाना था, लेकिन स्थानीय मुखिया रूबिया देवी, तत्कालीन पंचायत सचिव कामता प्रसाद, जेई गौरव कुमार की मिलीभगत से उक्त राशि का बंदरबांट कर प्रस्तावित निर्माण कार्य को अधर में छोड़ दिया गया. इन्होंने एस्टीमेट के साथ उक्त तत्कालीन पंचायत सचिव की मौजूदगी में उक्त योजना की स्थलीय जांच करने की वरीय अधिकारियों से मांग की है, ताकि उक्त योजना में बरती गयी अनियमितता उजागर हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है