बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से खेतों में हरियाली छा गयी है. वहीं धान की खेत को बारिश के समुचित पानी मिलने से बेहतर पैदावार होने की उम्मीद से किसानों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी. बारिश से उत्साहित होकर किसान अपने खेतों में खाद का छिड़काव करने में मशगूल हो गये हैं. विदित हो कि लगातार तीन दिनों से मेघ गर्जन के साथ इलाके में रूक-रूक कर बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है, तो वहीं इस बारिश का लाभ किसानों को मिला है. किसानों में महेश्वर शर्मा,साहेब शर्मा, शास्त्री शर्मा, रंजन कुमार राज समेत दर्जनों ने बताया कि उक्त बारिश धान के पौधे के लिए संजीवनी का काम करेगी. इस वर्ष जुलाई व अगस्त में कम बारिश होने के कारण किसान अपने खेतों में पंपिंग सेट से पटवन कर आर्थिक रूप से परेशान थे. इसके बावजूद धान के पौधे को नमी नहीं मिल रही थी, लेकिन तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने धान फसल की पर्याप्त सिंचाई कर बेहतर पैदावार की उम्मीद जगा दी. वही चौढली, बलैठा के नारदपुर गांव समेत निचले इलाके में बारिश के पानी से उत्पन्न हुई जलजमाव की संकट से लोगों को आवाजाही करने में परेशानी से जूझना पड़ रहा है. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि मो किस्मत ने बताया कि उक्त समस्याओं से सांसद व विधायक को अवगत कराया गया है. बारिश के बाद समाधान करवाने का भरोसा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है