प्रतापगंज. थाना क्षेत्र में बाइक की चोरी और छिनतई की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कुछ दिन पहले ही थाना के पुलिस पदाधिकारी की बाइक दिन-दहाड़े उनके आवास के पास से उड़ा लिया. जिसका अता-पता नहीं चल पाया है. इधर रविवार की रात थाना क्षेत्र के सुखानगर पंचायत से गुजरने वाली एमबीसी नहर के साइफन के समीप अज्ञात बदमाशों ने पंकज झा का बाइक हथियार का भय दिखाकर छीन कर फरार हो गये. पीड़ित झा ने बताया कि वह राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी गांव स्थित चिमनी भट्टा में कार्य कर प्रतापगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर स्थित अपने ससुराल जा रहे थे. सुखानगर चौक से उतर मुरलीगंज शाखा नहर के सायफन के करीब पहुंचते ही पहले से घात लगाये पांच बदमाशों ने घेर लिया तथा बाइक की चाबी छीन ली. उसके बाद दूसरे बदमाश कनपट्टी में पिस्टल सटा कर बाइक छीन लिया और उत्तर दिशा की ओर भाग गये. वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत में रविवार की रात में हुई. गोविंदपुर वार्ड नंबर 13 निवासी भवेश कुवंर अपनी बाइक से घर जा रहे थे. खलीफाबाबा स्थान के समीप पहुंचने के बाद वहां घात लगाये पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया और बाइक छीनने के लिए झपट पडे. एक बदमाश ने भवेश को पिस्टल सटा दिया. लेकिन भवेश ने हिम्मत दिखाते हुए हाथापाई कर पिस्टल बदमाश से छीन लिया. पिस्टल छीनते ही पांचों बदमाश हताश बाइक से चाभी छीन कर खेत में फेंक दिया और पिस्टल पुन: छीन कर भाग गया. घटना की सूचना थाना को देने पर पुलिस हरकत में आकर बदमाशों के भागने की दिशा में खोजबीन में जुट गयी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अपराधियों के भागने की दिशा में जाकर खोजबीन में लगी है. उन्होंने बताया कि बदमाश बाइक लेकर नेपाल की ओर गये है. जल्द ही उन तक पहुंच कर गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है