10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर काम पर पुलिस कर्मियों को रिवाॅर्ड: एसपी

नये पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को जिले का कमान संभाला.

मोतिहारी.नये पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को जिले का कमान संभाला. उन्होंने सबसे पहले अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से रू-ब-रू होकर अपराधियों, शराब व मादक पदार्थ के तस्कर के साथ-साथ भू-माफियाओं को चेतावनी संदेश दिया. कहा कि गलत काम करने वालों की कमर तोड़ी जायेगी. इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व आमजनों से फीडबैक लिया जायेगा, उसके बाद रणनीति बना अपराधियों, तस्करों व भू-माफियाओं पर नकेल कसा जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास होगा. इसमें आमजनों से भी पूरा सहयोग लिया जायेगा. प्रत्येक दिन 11 से तीन बजे तक आमजन कार्यालय में आकर मुझसे मिल अपनी समस्या सुना सकते है. वहीं शराब व मादक पदार्थ के तस्करों या अपने आसपास संदिग्ध गतिविधि की सूचना सरकारी व्हाट्सएप नम्बर 9431822988 पर दे सकते हैं. सूचना देने वालोंका नाम गुप्त रखा जायेगा. कहा कि गंभीर अपराध में स्पीडी ट्रायल से सजा दिलायी जायेगी. स्पीडी ट्रायल की कार्रवाई में तेजी लायी जायेगी. उन्होंने पुलिस कर्मियों को भी साफ तौर पर कहा कि काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी.बेहतर काम करने पर पुलिस कर्मियों को रिवार्ड मिलेगा. शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी. साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले अपनी आदत सुधार ले,सामाज में अमनचैन कायम रखे,वरना उन्हें सलाखों के अंदर किया जायेगा. इससे पहले सलामी दी गयी. मौके पर सदर एएसपी शिखर चौधरी, मुख्यालय डीएसपी दुर्गा शक्ति, लाइन डीएसपी चितरंजन ठाकुर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे. एसपी का पुलिस कर्मियों के लिए संदेश

1. पीड़ित व्यक्ति के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए,

2. समय पर ध्यान व प्रभावशाली काम, अपराध पर लगाम

3. सत्य व निष्ठा के साथ पुलिसिंग, सूचना मिलते ही एक्शन

4. प्रत्येक महीना पुलिस कर्मियों को तीन छुट्टी मिलेगी

5. शादी की सालगिरह, जन्म दिन पर भी विशेष अवकाश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें