Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच परिसर स्थित मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में इलाजरत महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए बवाल काटा. वाकया सोमवार की शाम करीब पांच बजे का है. महिला की पहचान केवटी निवासी शीला देवी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार महिला मरीज हवाई अड्डा के आसपास रहती है. महिला को गर्भावस्था में डॉ अर्चना भारती यूनिट में रविवार को भर्ती कराया गया था. दोपहर करीब दो बजे ऑपरेशन के बाद बच्चे का जन्म हुआ. महिला की स्थिति के मद्देनजर उसे आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. इलाज के क्रम में शाम करीब छह बजे शीला ने दम तोड़ दी. मरीज़ के मौत होने पर परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने सही से चिकित्सा नहीं की. इससे मरीज की मौत हो गई. बताया गया है कि नवजात स्वस्थ है.
परिजनों ने लाश ले जाने से किया इंकार
घटना के बाद परिजनों ने मरीज की लाश ले जाने से इनकार कर दिया. बताया जाता है कि मरीज के रिश्तेदार बेला में रहते हैं. जानकारी मिलने पर धीरे-धीरे लोग अस्पताल में जुटने लगे. कर्मियों द्वारा परिजनों को काफी समझाया गया. काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझाया जा सका.
कहते हैं डीएमसीएच उपाधीक्षक
डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया किमरीज को ऑपरेशन के बाद आइसीयू में भर्ती कराया गया था. मरीज पहले से गंभीर थी. डॉक्टर द्वारा बचाने की कोशिश कामयाब नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है