Darbhanga News:बेनीपुर. अनावृष्टि के कारण लंबे समय से झुलस रहे धान के पौधे शनिवार के बाद मौसम के मिजाज बदलते ही लहलहाने लगे है. मौसम के मिजाज को देखते हुए किसानों का मिजाज भी बुलंद होने लगा है. किसानों में अब धान की अच्छी उपज होने की आस जगी है. मौसम के बदलते मिजाज व रह-रहकर हो रही बूंदा-बांदी के बीच किसान धान में यूरिया छिड़काव व निकोनी में जुट गये हैं. वैसे लंबे अरसे के बाद बारिश होने से क्षेत्र में यूरिया की मांग अत्यधिक बढ़ जाने के कारण किसानों को महंगे दाम पर खरीदना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश खाद विक्रेता यूरिया नहीं होने की बात कह किसानों को चोर दरवाजे से अधिक राशि लेकर यूरिया दे रहे हैं. किसान लक्ष्मण झा, सुरेश यादव, गगनेंद्र नाथ झा, सतीश चंद्र झा आदि ने बताया कि पहले तो अनावृष्टि की मार झेल रहे किसान जैसे-तैसे धान की फसल को बचाने की जद्दोजहद करते रहे. अब बारिश होने के बाद उसमें यूरिया छिड़काव की बात आयी तो यूरिया की किल्लत की मार झेल रहा है. वहीं निकौनी के लिए भी मजदूर खोजे नहीं मिल रहे हैं. मजदूर मनमानी मजदूरी मांग रहे हैं, फिर भी बेबस किसान धान की फसल को बचाने व इसकी वृद्धि के लिए मेहनत करने में जुटे हैं. क्षेत्र में यूरिया का कहां-कहां कितना स्टॉक उपलब्ध है, यह कहने वाला प्रखंड क्षेत्र में शायद कोई अधिकारी नहीं मिल रहे हैं. बीएओ सूरज कुमार को खुद पता नहीं कि किन व्यापारी के यहां कितना यूरिया का स्टॉक आया है. इसीका फायदा उठाकर व्यापारी मुंहमांगी दाम पर यूरिया बेच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है