Darbhanga News: दरभंगा. समुद्र मंथन से प्रकट हुए भगवान अनंत की पूजा अर्चना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को भाद्र शुक्ल चतुर्दशी पर भगवान अनंत की जगह-जगह पूजा होगी. पुराने अनंत को उतार श्रद्धालु नया अनंत धारण करेंगे. इसे लेकर सोमवार को बाजार में देर शाम तक चहल-पहल बनी रही. लोगों ने नए अनंत के साथ पूजन सामग्री की खरीदारी की. उल्लेखनीय है कि प्रायः सभी श्रद्धालु परिवार में भगवान अनंत की पूजा होती है. श्रद्धालु अपने घर पर पूजन करते हैं, जो अपने घर पर पूजन नहीं कराते, वे अगल-बगल में हो रही पूजा में सम्मिलित होते हैं. श्यामा धाम परिसर सहित संकट मोचन धाम, म्लेच्छ मर्दिनी मंदिर आदि स्थानों पर सामूहिक पूजा इस वर्ष भी की जा रही है.
नया अनंत धारण कर प्रसाद ग्रहण करेंगे श्रद्धालु
मंगलवार की सुबह पवित्र जल से स्नान कर श्रद्धालु विधिवत भगवान अनंत की पूजा-अर्चना करेंगे. पहले पुराने अनंत की पूजा होगी. इसके बाद नए अनंत का पूजन होगा. गाय के दूध से बने क्षीर सागर का नये अनंत से मंथन किया जाएगा. प्रसाद में खीरा, केला, सेव आदि फलों के अलावा हलवा, पूरी, मिठाई आदि भोग लगाया जायेगा. श्रद्धालु नया अनंत धारण करने के पश्चात प्रसाद ग्रहण करेंगे. इसके बाद भोजन करेंगे. इसे लेकर पूजन से एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालुओं में उत्साह दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है