24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: सरकार की आमद मरहबा, मुख्तार की आमद मरहबा नारों के साथ निकला जुलूस- ए- मोहम्मदी

Darbhanga News:सोमवार को ओलेमा की अध्यक्षता में मदरसा हमीदिया किलाघाट से नारे तकबीर नारे रिसालत सरकार की आमद मरहबा मुख्तार की आमद मरहबा के नारों के साथ जुलूस- ए- मोहम्मदी निकला.

Darbhanga News: दरभंगा. हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेहे वसल्लम के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को ओलेमा की अध्यक्षता में मदरसा हमीदिया किलाघाट से नारे तकबीर नारे रिसालत सरकार की आमद मरहबा मुख्तार की आमद मरहबा के नारों के साथ जुलूस- ए- मोहम्मदी निकला. किलाघाट से सुबह आठ बजे निकल कर जुलूस नीम चौक, उर्दू बाजार, रहम खां, करमगंज, दारूभट्टी चौक, रहमगंज होते खान चौक पहुंचा. वहां अंजुमन कारवाने मिल्लत के सौजन्य रियाज खान कादरी की निगरानी में कई मोहल्ले का जुलूस किलाघाट जुलूस के साथ मौलागंज, मिर्जापुर, दरभंगा टावर, मशरफ बाजार होते हुए मदरसा हमीदिया किलाघाट पहुंचा. वहां ओलेमा की तकरीर और सलातो सलाम के बाद जुलूस का समापन हुआ. जुलूस में करमगंज, बाकरगंज, भीगो, फैजूल्लाह खां, मौलागंज, रहमगंज, इस्माइल गंज, मिर्जापुर, मीरशिकार टोला, मुफ्ती मोहल्ला, शेर मोहम्मद, वाजिदपुर, तरौनी, जमालपुरा, कादिराबाद, बेला, सुंदरपुर, अलीनगर, कटहलबाड़ी, अललपट्टी, शाहगंज, बेंता, मिर्जा हयात बैग, लालबाग, मोगलपुरा, फकीरा खां, पुरानी मुंसफी आदि से हजारों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुये.

जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह चाय-पानी का था इंतजाम

जगह-जगह जुलूस में शामिल लोगों के लिए पानी, चाय, शरबत आदि के इंतजाम किए गये थे. करमगंज में युवाओं की टीम द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था की गयी थी. मो. दानिश व मो. गुड्डू अकरम इसका नेतृत्व कर रहे थे. जुलूस में शामिल लोग इस्लामी लिबास पहनकर हाथों में झंडे तथा बैनर लिये थे. जिला प्रशासन तथा शांति समिति की टीम जगह-जगह पर जुलूस की निगरानी करती दिखी.

उलेमा और गणमान्य लोगों के किया जुलूस का नेतृत्व

उलेमा और गणमान्य लोगों के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जुलूस में मौलाना वारिस अली, हाफिज अजमेरी साहब, मौलाना अब्दुल अल्लाम मिस्बाही, रजा उल मुस्तफा मिस्बाही, मौलाना अशरफ रजा कादरी, हाफिज नियाजउद्दीन नूरी, मौलाना मुफ्ती उस्मान गनी, शोएब अहमद खान, इंतेखाब आलम, मुफ्ती कुतुबुद्दीन मिस्बाही, मौलाना तहसीन रजा मिस्बाही, अब्दुल सलाम खान मुन्ना, गनी हैदर खान, रजाउल्लाह अंसारी, गुलरेज अहमद, रियाजउद्दीन कुरैशी, कैसर अली परवेज, शिवगतुल्ला खान डब्बू, जावेद अनवर, काजू खान, मो. उमर, खलीकुजमा, पप्पू सरदार, रुस्तम कुरैशी आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें