20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

celebration e eid miladunnabi: शानो शौकत से निकाला गया जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

celebration e eid miladunnabi:पैगंबरे इस्लाम मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर शहर में जुलूस निकाला गया.

celebration e eid miladunnabi: समस्तीपुर : पैगंबरे इस्लाम मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर शहर में जुलूस निकाला गया. शहर के रामनगर स्थित जामिया मखदुमिया तेगिया मोइनुल उलूम के नाजमे आला कारी मोम्मद मोतिउर्रहमान अशरफी के नेतृत्व में जुलूशे मोहम्मदी का आयोजन किया गया. जुलूस में शामिल नातिया अंजुमने हुजूर की शान में दरुदो सलाम का नजराना पेश करते चल रही थी. इसके साथ चल रहे बच्चे, बूढे़ और जवान सही के होठों से हुजूर की आमद मरहवा के नारे गूंज रहे थे. जुलूस शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए मगरदहीघाट, जामा मस्जिद, बहादुरपुर, शेखटोली, स्टेशन चौक, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए रामनगर पहुंच कर समाप्त हुआ. इसके बाद लोगों ने दुआ करते हुए शांति की संदेश दिया. मौके पर मुफ्ती नसीमुल कादरी, मौलाना महमूद आलम मिस्वादी, हाफिज मो. आलम कादरी, मौलाना अफजल हुसैन, आफताब आलम, तौहीद आलम, मास्टर बबलू, पिंटू समेत कई लोग थे. इधर, केवस निजामत में जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गई. मौके पर नूरी मस्जिद इमाम मो. शकीलुर्रहमान, इमाम मुकीमुद्दीन मिस्बाही, खालिद खान, तौसीफ अहमद खान, जिया खान, इकबाल खान, साद खान, मुखिया राजीव कुमार राय, सरपंच अशोक कुमार आदि मौजूद थे. दलसिंहसराय : मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सोमवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी ही शानो शौकत से निकाला गया. शाहपुर पटोरी : ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. पुरानी बाजार जामा मस्जिद के सदर मुमताज अहमद बबलू के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुआ करते हुए शांति व अमन चैन का पैगाम दिया. मौके पर मौलाना मो. समीउल्लाह, मौलाना मो. इल्ताफ, विधायक रणविजय साहू, लोजपा नेता अभय सिंह, नप अध्यक्ष प्रियंका सुमन, प्रखंड प्रमुख सुरेश राय, प्रो अयूब अंसारी, डॉ अशरफ इमाम, मुखिया कमरुज्जमा अंसारी, रामचंद्र चौधरी, जामा मस्जिद के सदर मो. मुमताज अहमद बब्लू, कौशल किशोर मिश्रा, विजयकांत राय, रामशंकर राय, डॉ निसार, मो. नूर आलम, मो. शमशाद, मो. पप्पू, वीरेंद्र पासवान, प्रो दिलीप राय, सचिन राय, मो. आबिद, मो. सलामत थे. मोहिउद्दीननगर : पैगंबर हजरत मोहम्मद के योमे पैदाइश के मौके पर सोमवार को टेढ़ीबाजार, कल्याणपुर बस्ती, हजरतपुर, महमद्दीपुर आदि जगहों पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इस दौरान पैगंबर साहब के पैगाम को सरेआम किया गया. वहीं, मुल्क में फिरकापरस्त ताकतों के मंसूबे को बेकाम करने की दरख्वास्त की लोगों से गई. बताया गया कि कुछ विदेशी ताकतें देश की तरक्की को पसंद नहीं करती है. उनका इरादा केवल लोगों के बीच नफरत व खलल पैदा कर मुल्क की बुनियाद को कमजोर करना है. जिस तरह से हिंदुस्तान तरक्की के नक़्शे कदम पर चलकर दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है, उसे देखते हुए हमें मुल्क में आज के आलम में अमनो अमान को बढ़ावा देने की खातिर आपसी भाईचारगी को मजबूत करने और एक-दूसरे को अहमियत की जरूरत है. जुलूस के दौरान नारा-ए-तकदीर अल्लाह- हू-अकबर से पूरा फिजा अनुगुंजित हो रहा था. सुरक्षा के लिहाजा से प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था पुलिस बलों की सहायता से की गई थी. मौके पर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, पूर्व मुखिया मो. निजाम, मो. कलाम, अब्दुल मालिक मोहिउद्दीननगरी, डॉ. निगहबान खान, अधिवक्ता शमसुज जोहा, जावेद आलम, मो. राजा, मो. इसराफिल, मो. जफर, मो. फिरोज मौजूद थे. उजियारपुर : प्रखंड के लोहागीर, लखनीपुर महेशपट्टी, सातनपुर आदि गांवों में सोमवार को इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद सल्लाहू अलैह वसल्लम के जन्म दिवस पर मुस्लिम समुदायों ने जुलूस निकाला. मौके पर मो. भाईजान, मो. मुस्तकीम, मो. तस्लीम, हाफिज, मो. मुस्लिम, मो. चांदबाबू, मो. सलीम, मो. महबूब, मो. जासिम, चौकीदार रामशंकर पासवान थे. वारिसनगर : प्रखंड के विभिन्न गांवों से सोमवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद पैगंबर साहेब के जन्मदिन के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें