कोलकाता.
जिला मुख्यालयों पर अक्सर देखा जाता है कि जितना लाभार्थी नहीं पहुंचे होते हैं, उसे कहीं ज्यादा ऐसे लोगों की भीड़ होती है, जो जनता को लूटने के लिए वहां पहुंचे होते हैं. परिवहन विभाग ने इस दलाली राज से परिवहन कार्यालयों को मुक्ति दिलाने के लिए नयी निर्देशिका जारी की है. नयी गाइडलाइन के मुताबिक, विभाग के सभी अधिकारियों को अपने गले में फोटो पहचान पत्र लटकाना होगा. साथ ही, जिन लोगों को वर्दी में काम करना है, उन्हें इसका पालन करने के लिए कहा गया है. साथ ही आरटीओ कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों के नाम और पद के साथ उनके दायित्व की सूची वाला एक बोर्ड लगाने को कहा गया है.परिवहन विभाग से सचिव सौमित्र मोहन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, उपरोक्त बोर्ड ऐसे स्थान पर लगाना होगा, जहां, सभी को सपष्ट दिखे. सचिव सौमित्र मोहन ने हाल ही में परिवहन विभाग के विभिन्न कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर वाहन पंजीकरण, वाणिज्यिक वाहन परमिट कार्य, वाहन स्वास्थ्य जांच और वाहन से संबंधित व्यवसाय परमिट में पारदर्शिता बढ़ाने और सेवा संबंधी कार्यों में तेजी लाने के लिए 20 सूत्री निर्देश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है