वरीय संवाददाता, रांची. विकास से बूटी मोड़ होते हुए कांटाटोली तक बन रही सड़क पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. ठेकेदार ने इस सड़क को जहां-तहां अधूरा छोड़ दिया है. इस अधूरी सड़क के कारण राहगीरों को बड़ी परेशानी हो रही है. हर दिन बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. सड़क में कहीं भी एकरूपता नहीं दिख रही. चौड़ी सड़क के अचानक संकीर्ण हो जाने से भी दुर्घटनाएं हो रही हैं. पूरी तरह बिजली के पोल शिफ्ट नहीं हुए हैं. पानी के संप से भी परेशानी हो रही है. इस मार्ग पर राहगीरों की कठिनाइयों को देखने के बाद भी ठेकेदार उसे दुरुस्त नहीं करा रहे हैं. कहां क्या है स्थिति कांटाटोली कब्रिस्तान के पास से बूटी मोड़ तक बीच-बीच में सड़क बनाना छोड़ दिया गया है, डुमरदगा में चौधरी पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पीसीसी ढलाई की, लेकिन उसे सड़क से मिलाया नहीं. अचानक गड्ढा है, जो पानी भरे होने के कारण पता नहीं चलता है, सुरेंद्र नाथ स्कूल के पास सड़क किनारे बड़ी संख्या में डिवाइडर बनाकर छोड़ दिया गया है, डिवाइडर की ऊंचाई में किसी तरह के नॉर्म्स का पालन नहीं हुआ है, चेशायर होम रोड के पास बनी सड़क पर फिर से गड्ढा दिखने लगा है, गुमला पेट्रोल पंप के पास सड़क का काम अधूरा दिख रहा है, कोकर चौक के पहले रिलायंस फ्रेश के पास अचानक सड़क पतली हो गयी है, चड्डा पेट्रोल पंप के निकट सरकारी स्कूल के पास सड़क किनारे गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है