हाजीपुर. लगातार हो रही बारिश और वाल्मीकि नगर गंडक बराज से रोजाना भारी मात्रा में गंडक नदी में पानी डिस्चार्ज करने की वजह से जिले में गंगा व गंडक नदी का जलस्तर एक बार फिर से पूरे उफान पर है. हर घंटे गंगा-गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इसकी वजह से गंगा-गंडक नदी के किनारे बसे दियारा इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, लालगंज के अनुसार गंडक नदी के जलस्तर में रेवा के समीप 4.16 मिलीमीटर प्रति घंटा, लालगंज 10.83 एमएम प्रति घंटा और हाजीपुर में 19.16 एमएम प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि दर्ज की जा रही है. हालांकि, जिले में गंडक नदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है. गंडक नदी का जलस्तर रेवा में खतरे के निशान से 1.56 मीटर और लालगंज में 0.49 मीटर नीचे है, जबकि हाजीपुर में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1.30 मीटर नीचे है. दूसरी ओर, गंगा नदी के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. गंगा नदी के जलस्तर में गांधी घाट के समीप प्रति घंटे 22.5 एमएम प्रति घंटे की वृद्धि दर्ज की गयी है. यहां गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 0.4 मीटर ऊपर बताया गया है. राघोपुर के नीचे इलाके में फैला बाढ़ का पानी राघोपुर. गंगा के जलस्तर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही वृद्धि के करण राघोपुर प्रखंड के लोगों की परेशानी एक बार फिर से बढ़ गयी है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके में पानी भरने के बाद तेजी से पानी फैल रहा है. राघोपुर प्रखंड की फतेहपुर, चकसिंगार, वीरपुर, जाफराबाद, जहांगीरपुर, रुस्तमपुर, बहरामपुर, समेत कई पंचायत के निचले इलाके में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. कच्ची दरगाह-बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लाइन पुल के पाया नंबर 25, 28, 29 और 31 समेत कई पाया के पास बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. वहीं जाफराबाद और जहांगीरपुर से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी भर गया है. शिव नगर चौक से लंका टोला जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. राघोपुर प्रखंड मुख्यालय से जफराबाद जहांगीरपुर पंचायत के कई गांव के लोगों का संपर्क टूट चुका है. स्थानीय लोगों ने छोटे छोटे ढाब में नाव उपलब्ध कराने की मांग अंचलाधिकारी राघोपुर से की है. सबसे ज्यादा परेशानी चकसिंगार पंचायत के रामपुर लंका, रामपुर करारी बरारी गांव के लोगों को हो रही है. जुड़ावनपुर थाना से चक सिंगर जाने वाली रोड पुलिया के पास पानी भरने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है. गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से राघोपुर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है