22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : क्विज में बोकारो स्टील प्लांट की टीम बनी विजेता

Bokaro News : इंजीनियर्स डे पर भिलाई स्टील प्लांट की ओर से आयोजित था कार्यक्रम, विभिन्न प्लांट के लगभग 70 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

बोकारो, इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य पर भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) की ओर से मेगा टेक्निकल क्विज, टेक क्वेस्ट 4.0 का आयोजन रविवार को किया गया. इसमें सेल की विभिन्न इकाइयों राउरकेला स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट आदि का प्रतिनिधित्व करने वाली लगभग 70 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के गैस यूटिलिटीज विभाग की टीम ने क्विज़ में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए जीत हासिल की. विजेता टीम में ऋषि कांत गुप्ता एजीएम व एसडब्ल्यू किस्पोट्टा एजीएम शामिल थे. भिलाई स्टील प्लांट की टीम उपविजेता बनी. बीएसएल की एक अन्य टीम, जिसका प्रतिनिधित्व शुभम वर्मा वरिष्ठ प्रबंधक, कॉन्ट्रैक्ट सेल-वर्क्स व राहुल रंजन पांडा, वरिष्ठ प्रबंधक, हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) ने किया, ने दूसरे उपविजेता का पुरस्कार जीता. बीएसएल की दो अन्य टीमें भी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची. एक का नेतृत्व देवब्रत चौधरी, महाप्रबंधक, एचएसएम व जनीशर इमाम, एजीएम, (एसआईजीएस) व दूसरी दुर्गा प्रसाद व नयन चक्रवर्ती, दोनों ओसीटी, (डीएनडब्ल्यू विभाग) ने किया. क्विज़ में कई तरह के विचारोत्तेजक प्रश्न शामिल थे, जिनमें स्टील रोलिंग में उपयोग किये जाने वाले सेंडजिमिर मिल (जेड-मिल) का विकास, क्राउड-सोर्स्ड वेदर मॉनिटरिंग सिस्टम, जोमेटो की वेदर यूनियन पहल, कॉफी फिल्टर का आविष्कार व जंग और क्षरण के आर्थिक प्रभाव जैसे विषय शामिल थे. विजेताओं को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें