बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ब्लास्ट फर्नेस विभाग में साेमवार को निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने ब्लास्ट फर्नेस 01 के वाइब्रेटर में नये वेरिएबल फ्रीक्वेंसी ड्राइव (वीएफडी) सिस्टम का उद्घाटन किया. नये सिस्टम वीएफडी से ब्लास्ट फर्नेस की उत्पादकता बढ़ाने के साथ विद्युत ऊर्जा की खपत में कमी लाने में मदद मिलेगी. मौके पर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन व अतिरिक्त प्रभार संकार्य ) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस ) एमपी सिंह, ब्लास्ट फर्नेस विभाग के महा प्रबंधक मानस सरकार, विजय कुमार, उप महा प्रबंधक सरोज कुमार के साथ वरीय अधिशासी व कर्मचारी उपस्थित थे. बीएसएल के एसएमएस-टू एंड सीसीएस विभाग में वित्तीय व लागत प्रबंधन पर कार्यशाला बोकारो, बीएसएल के एसएमएस-टू एंड सीसीएस विभाग में वित्तीय व लागत प्रबंधन पर ‘जागृति’ कार्यशाला का आयोजन ज्ञानार्जन व विकास विभाग की ओर से किया गया. अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-II एंड सीसीएस) ने की. कार्यशाला में एसएमएस-टू एंड सीसीएस विभाग के 24 वरीय अधिशासियों ने भाग लिया. नीता बा, महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने इस्पात बाजार के वर्तमान व्यावसायिक परिदृश्य के बारे में बताया. वित्त एवं लेखा विभाग के महा प्रबंधक निर्मल कुमार सिंह, उप महा प्रबंधक अनुराग सिंघल, वरीय प्रबंधक ज्ञान प्रकाश व उप प्रबंधक निशांत कुमार की टीम ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से एसएमएस-टू एंड सीसीएस विभाग के कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन व बीएसएल के समग्र प्रदर्शन पर उसके प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. संचालन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के सहायक महाप्रबंधक अमित आनंद ने किया. सिद्धो चरन मुर्मू, अनुदेशक का विशेष योगदान रहा. बता दें कि वर्तमान व्यावसायिक परिदृश्य में बोकारो स्टील के विभिन्न विभागों में वित्तीय और लागत प्रबंधन विषय पर जागरूकता बढ़ाने और इस्पात बाजार में अग्रणी बने रहने के लिए कार्यकुशलता का निर्माण और सुधार के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है